गूगल ने अपने Gmail यूजर्स के लिए एक नया और उपयोगी अपडेट पेश किया है। अब एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स नोटिफिकेशन में ही किसी भी ईमेल को सीधे Mark as read कर पाएंगे। इसका मतलब है कि अब किसी ईमेल को पढ़ा हुआ दिखाने के लिए आपको ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी।
पहले मिलते थे ये दो Options
पहले जीमेल नोटिफिकेशन में एंड्रॉयड यूजर्स को सिर्फ डिलीट या रिप्लाई का ही क्विक ऑप्शन मिलता था। लेकिन नए अपडेट के साथ गूगल ने इसमें Mark as read का फीचर भी जोड़ दिया है। कंपनी इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है और आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी तक उपलब्ध हो जाएगा।

इन उपभोक्ताओं को होगा फ़ायदा
इस नए Mark as read ऑप्शन से खासतौर पर उन यूजर्स को फायदा होगा जो अपने इनबॉक्स में ईमेल्स को डिलीट या आर्काइव किए बिना सिर्फ पढ़ा हुआ दिखाना चाहते हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो किसी ईमेल को ओपन करके भी उसे रीड मार्क कर सकते हैं।
Notification में दिखाई देगा प्रोफाइल फोटो
नए अपडेट के बाद जीमेल यूजर्स को एक और सुविधा भी मिलेगी। अब नोटिफिकेशन में ही ईमेल भेजने वाले का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा, जिससे मेल भेजने वाले को तुरंत पहचानना आसान हो जाएगा।
इसके अलावा, जीमेल ने शॉपिंग से जुड़ी सुविधाएं भी जोड़ी हैं। ऐप में अब Purchases सेक्शन मिलेगा, जिसमें आपके ऑर्डर और उससे जुड़ी सभी मेल्स एक ही जगह दिखाई देंगी।









