Bheegi Sari Song: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित लव स्टोरी फिल्म ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। हाल ही में जाह्नवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक अनदेखा BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग ‘भीगी सारी’ की शूटिंग की झलक दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जहां इतने बड़े लेवल के गाने की शूटिंग आमतौर पर तीन दिन में होती है, वहीं उन्होंने और सिद्धार्थ ने इसे सिर्फ 9 घंटे में पूरा कर लिया।
9 घंटे में पूरी हुई बारिश के बीच शूटिंग
इस BTS वीडियो में सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग भी नजर आती है। वीडियो में जाह्नवी शूट के लिए तैयार होते हुए वर्कआउट करती हैं, पिलाटे करती हैं और फिर शूट से पहले बर्फ वाले पानी में अपना चेहरा डुबोती हैं। बारिश के सीन में जाह्नवी बताती हैं कि सेट पर बारिश मशीनें थीं, लेकिन अचानक असली तेज बारिश शुरू हो गई और वे कांपने लगीं। उन्होंने कहा, ‘अभी 6 घंटे और बाकी हैं।’ इस तरह तीन दिन में होने वाली शूटिंग को 9 घंटे में खत्म कर देना दोनों सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री और मेहनत को दिखाता है।
बारिश और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता
जाह्नवी कपूर के लिए ‘भीगी सारी’ उनके बचपन का वो मीठा बॉलीवुड सपना जीने का मौका है जिसे उन्होंने हमेशा देखा था। उन्होंने कहा कि बारिश वाले गाने हमेशा से हिंदी फिल्मों में खास जगह रखते हैं और उनका एक अलग ही जादू होता है। उन्होंने बचपन से ऐसे कई आइकॉनिक बारिश वाले गाने देखे हैं और अब इस लेगेसी का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं।
क्लासिक बॉलीवुड ड्रीम का हिस्सा
जाह्नवी ने बताया कि ‘भीगी सारी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें लगा जैसे वह किसी क्लासिक बॉलीवुड ड्रीम का हिस्सा बन गई हों, जिसमें वह बारिश में नाचते हुए हर बीट और हर इमोशन को महसूस कर रही हों। इस गाने के जरिए उन्होंने न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि डांस और एक्सप्रेशंस से भी दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की है। ‘भीगी सारी’ अब उन यादगार बॉलीवुड बारिश के गानों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जो लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में रहेंगे।
29 अगस्त को रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नई जोड़ी के साथ आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं।









