पूर्व भारतीय ऑलराउंडर Irfan Pathan इन दिनों अपनी बेबाक स्टाइल और सोशल मीडिया पर खुलकर बोलने की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पुराने किस्से का खुलासा किया, जब उनकी पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ फ्लाइट में बहस हो गई थी और पठान ने ऐसा जवाब दिया कि अफरीदी चुप हो गए।
2006 पाकिस्तान दौरे के दौरान फ्लाइट में भिड़ंत
इरफान पठान ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि साल 2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। कराची से लाहौर जाने के लिए दोनों टीमों के लिए एक ही फ्लाइट की व्यवस्था की गई थी। सभी खिलाड़ी एक साथ सफर कर रहे थे, तभी अफरीदी ने पठान के बाल गड़बड़ कर मजाक में उन्हें ‘बच्चा’ कह दिया।

पठान ने दिया करारा जवाब
इरफान ने बताया कि उन्हें यह मजाक बिलकुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने अफरीदी को जवाब दिया, “कब से आप मेरे पिता बन गए?” यह सुनकर अफरीदी गुस्से में आ गए और पठान को गालियां देने लगे।
पठान का हाजिरजवाबी हमला
फ्लाइट में पठान ने पाकिस्तान ऑलराउंडर अब्दुल रज्ज़ाक से मजाक में पूछा कि पाकिस्तान में कौन-कौन सा मांस मिलता है। जब रज्ज़ाक ने उन्हें बताया, तब पठान ने अफरीदी को देखकर कहा, “क्या यहाँ भी कुत्ते का मांस मिलता है?” इसके बाद पठान ने अफरीदी पर तंज करते हुए कहा, “अफरीदी ने कुत्ते का मांस खा लिया होगा, इसलिए इतना भौंक रहे हैं।”
अफरीदी रह गए चुप
इरफान ने बताया कि इस टिप्पणी के बाद अफरीदी पूरे सफर के दौरान पठान के सामने चुप रह गए। पठान हंसते हुए कहते हैं, “उन्हें समझ आ गया कि वे मुझे मौखिक जंग में हरा नहीं सकते। इसके बाद उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं कहा।”









