Instagram ने रील्स में वॉच हिस्ट्री फीचर पेश किया, अब देखी हुई रील्स को मिनटों में फिर से देख सकेंगे

Instagram ने रील्स में वॉच हिस्ट्री फीचर पेश किया, अब देखी हुई रील्स को मिनटों में फिर से देख सकेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आजकल Instagram पर रील्स का क्रेज हर किसी को हो गया है। लोग इसे लगातार स्क्रॉल करते रहते हैं। लेकिन समस्या ये थी कि एक बार कोई रील देखने के बाद अगर आप उससे आगे बढ़ गए तो उसे फिर ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता था। इस परेशानी को खत्म करने और यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम ने वॉच हिस्ट्री फीचर लॉन्च कर दिया है। अब आप अपनी देखी हुई रील्स को आसानी से फिर से देख सकेंगे।

इंस्टाग्राम के सीईओ ने बताया नया फीचर

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए नया फीचर लॉन्च करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब इंस्टाग्राम रील्स में वॉच हिस्ट्री फीचर उपलब्ध होगा। इसके जरिए यूजर्स अपनी देखी हुई रील्स को आसानी से ढूंढ सकेंगे। जैसे ही एडम ने इस फीचर की घोषणा की, यूजर्स ने उन्हें धन्यवाद कहा और पॉजिटिव कमेंट्स की बौछार कर दी।

Instagram  ने रील्स में वॉच हिस्ट्री फीचर पेश किया, अब देखी हुई रील्स को मिनटों में फिर से देख सकेंगे

कैसे मिलेगा आपको ये फीचर

इस नए फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और Settings > Your Activity > Watch History में जाएं। यहां आपको आपकी अब तक देखी गई सभी रील्स की लिस्ट मिल जाएगी। आप किसी भी रील को फिर से देख सकते हैं और अपनी पसंदीदा वीडियो आसानी से ढूंढ सकते हैं।

क्यों जरूरी था यह फीचर

पहले इंस्टाग्राम पर रील्स देखते समय अगर कॉल आ जाती थी, ऐप रीफ्रेश होता था या किसी और जगह टैप कर देते थे, तो वह रील गायब हो जाती थी। करोड़ों यूजर्स इस बात से परेशान थे और लंबे समय से चाहते थे कि कोई ऐसा फीचर हो जिससे खोई हुई रील्स वापस देखी जा सकें। इसी जरूरत को देखते हुए इंस्टाग्राम की सपोर्ट और टेक टीम ने वॉच हिस्ट्री फीचर लॉन्च किया।

और पढ़ें

[the_ad id='305']