IND W vs AUS W 2nd ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम में बदलाव
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग-11 का ऐलान किया। इस बार टीम में तीन बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा बदलाव जेमिमा रोड्रिग्स का नाम है, जो वायरल फीवर की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह 28 साल की तेजल हसबनीस को मौका मिला है। तेजल पहले स्टैंडबाय में थीं और अब उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है। तेजल ने अब तक 6 वनडे मैच खेलकर 140 रन बनाए हैं।
पहले वनडे मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 गेंद में 18 रन बनाए थे और ताहलिया मैकग्राथ के हाथों आउट हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर लिचफील्ड का अहम कैच भी ड्रॉप किया था, जो टीम को महंगा पड़ा। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। लिचफील्ड की जगह जॉर्जिया वोल, जबकि किन गर्थ की जगह डार्सी ब्राउन को मौका मिला है।
Here's #TeamIndia's Playing XI for today 🔽
Follow The Match ▶️ https://t.co/64x1QjUHl9#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OOcOlVAJ0R
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025
भारतीय कप्तान की प्रतिक्रिया
टॉस के दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगर वे टॉस जीततीं तो पहले बल्लेबाजी करतीं। उन्होंने यह भी कहा कि टीम आज बल्लेबाजी में बेहतर करने की कोशिश करेगी और गेंदबाजों पर ध्यान देगी। टीम में रेणुका सिंह की वापसी हुई है और अरुंधति रेड्डी को भी शामिल किया गया है। जेमिमा रोड्रिग्स और चारणी इस मैच में बाहर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत:
स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया:
एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, तहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट









