Parineeti Chopra और उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए। इस शो में दोनों ने जमकर मस्ती की और दर्शकों को खूब हंसाया। कपिल शर्मा ने दोनों से उनकी शादी से जुड़ी मजेदार बातें पूछीं और पूरे शो में हंसी का तड़का लगा रहा। शो के दौरान कपिल ने बताया कि उनकी शादी के तुरंत बाद उनकी मां का ‘दादी मोड’ ऑन हो गया था और वह पोते-पोतियों की बात करने लगी थीं।
राघव चड्ढा का फैमिली प्लानिंग पर बड़ा इशारा
जब कपिल शर्मा ने राघव और परिणीति से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा तो राघव चड्ढा ने हंसते हुए जवाब दिया – “दे देंगे…दे देंगे…जल्द ही गुड न्यूज देंगे।” राघव का ये जवाब सुनकर परिणीति पूरी तरह चौंक गईं और हैरानी से उन्हें देखने लगीं। यह पल शो का सबसे प्यारा और मजेदार पल बन गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
परिणीति चोपड़ा की सोशल मीडिया पोस्ट
शो के बाद परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे और राघव साथ में खूब हंसते-मुस्कराते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं और दर्शकों को उनका प्यार साफ नजर आता है। परिणीति ने कैप्शन में लिखा – “इस एपिसोड में हमने सारी मस्ती बाहर निकाल दी। क्या आखिरी तस्वीर आपकी फेवरेट है?”
शादी के बाद पहली बार कपिल के शो में साथ आए
2023 में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हुई थी और तब से ही दोनों लगातार सुर्खियों में हैं। यह पहली बार था जब दोनों कपिल शर्मा के शो में एक साथ नजर आए। शो में न केवल उनकी केमिस्ट्री दिखी बल्कि दोनों की समझदारी और ह्यूमर ने भी दर्शकों को बहुत पसंद आया। शो में राघव का सहज व्यवहार और परिणीति की चुलबुली बातें दर्शकों के दिल को छू गईं।
फैंस को मिली नई उम्मीद की किरण
राघव के ‘गुड न्यूज’ वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। लोग इस इशारे को आने वाली खुशखबरी के संकेत के रूप में देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स में लिखा कि उन्हें अब जल्द से जल्द ‘गुड न्यूज’ का इंतजार है। दोनों की जोड़ी पहले ही फेवरेट बन चुकी है और अब सभी की निगाहें उनकी फैमिली लाइफ पर भी टिक गई हैं।









