हार्दिक-पांड्या ने माहिका के साथ कार वॉश करते किया रोमांटिक वीडियो शेयर, फैंस हुए दीवाने

हार्दिक-पांड्या ने माहिका के साथ कार वॉश करते किया रोमांटिक वीडियो शेयर, फैंस हुए दीवाने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट जगत के स्टार हार्दिक पांड्या हमेशा किसी न किसी वजह से खबरों में रहते हैं। पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया से जुड़ा था, लेकिन अब उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सबको चौंका दिया है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है और उनकी केमिस्ट्री फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है।

हाल ही में हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर माहिका के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ मिलकर अपनी कार की धुलाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हार्दिक कपड़े से कार साफ करते हैं, तो माहिका पानी डाल रही हैं। इस दौरान माहिका ने हार्दिक के गालों पर प्यार भरा किस भी किया, जो फैंस का दिल जीत गया। यह प्यारा और रोमांटिक पल सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

फैंस ने किया प्यार बरसाना

इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, “भगवान जी ऐसा मोमेंट तो हम भी डिजर्व करते हैं।” तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हार्दिक पांड्या पक्के गुजराती हैं, करोड़ों के मालिक होते हुए भी कार धोने में बचत कर रहे हैं।” वहीं कुछ फैंस ने कहा कि अगर ऐसा वीडियो नताशा ने पोस्ट किया होता तो उन्हें ट्रोल किया जाता।

रिलेशनशिप को किया था अक्टूबर में ऑफिशियल

हार्दिक ने अक्टूबर में ही माहिका के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और रिश्ते पर मुहर लगाई। इसके बाद से दोनों कई खास मौकों पर साथ नजर आए, जैसे दिवाली, जन्मदिन इत्यादि।

और पढ़ें

[the_ad id='305']