Google TV में Gemini AI का ऐलान, अब टीवी पर मूवी, शो सुझाव और YouTube लर्निंग की सुविधा भी मिलेगी

Google TV में Gemini AI का ऐलान, अब टीवी पर मूवी, शो सुझाव और YouTube लर्निंग की सुविधा भी मिलेगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टेक दिग्गज गूगल ने अपने टीवी प्लेटफॉर्म Google TV को भी AI से लैस कर दिया है। अब Google TV में जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलेगा, यानी Gemini असिस्टेंट जो पहले सिर्फ स्मार्टफोन, टैबलेट और वर्कस्पेस ऐप्स पर उपलब्ध था, अब टीवी पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके नए फीचर्स में मूवी और वेब सीरीज के सुझाव, नैचुरल लैंग्वेज सर्च और YouTube लर्निंग इंटीग्रेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जेमिनी फिलहाल TCL QM9K सीरीज के टीवी पर उपलब्ध है। साल के अंत तक यह Walmart onn. 4K Pro, 2025 Hisense U7, U8, UX और TCL QM7K, QM8K और X11K जैसे नए मॉडल्स में भी रोलआउट होगा। पुराने मॉडलों पर इसे पाने के लिए थोड़ी देर इंतजार करना पड़ सकता है।

Google TV में Gemini AI का ऐलान, अब टीवी पर मूवी, शो सुझाव और YouTube लर्निंग की सुविधा भी मिलेगी

मूड और ग्रुप के अनुसार सजेशन

जेमिनी अब यूजर के मूड और पसंद के अनुसार मूवी और शो सुझा सकेगा। अगर किसी ग्रुप में अलग-अलग लोगों की पसंद अलग है, तो यह कॉमेडी-ड्रामा जैसे मिक्स जॉनर की मूवी भी सुझाव देगा। इससे कंटेंट देखने का अनुभव और आसान और मजेदार हो जाएगा।

बेहतर सर्च और कंटेंट डिस्कवरी

जेमिनी की सबसे बड़ी खासियत इसकी नैचुरल लैंग्वेज समझने की क्षमता है। अब यूजर किसी शो को उसके डायलॉग, सीन या गाने जैसी अस्पष्ट जानकारी से भी सर्च कर सकते हैं। साथ ही यह पिछले सीजन का रीकैप, रिव्यू, कास्ट और अन्य विवरण भी दिखा सकता है। यानी यूजर को कंटेंट देखने से पहले पूरी जानकारी मिल जाएगी।

YouTube के जरिए नई स्किल सीखने का मौका

जेमिनी सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि सीखने में भी मदद करेगा। अगर कोई यूजर रेसिपी, DIY प्रोजेक्ट या कोई नई स्किल जानना चाहे, तो यह तुरंत संबंधित YouTube वीडियो ढूंढकर स्क्रीन पर दिखाएगा। इस तरह Google TV सिर्फ मनोरंजन का ही नहीं बल्कि ज्ञान का भी माध्यम बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']