Ganesh Chaturthi: आज पुरे देश में गणपति बाप्पा का सुवागत काफी ज़ोरो सोरो से किया जा रहा हैं। यह उत्सव देश के अलग अलग हिस्सों में काफी हरसो उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। बुद्धि, समृद्धि और नई शुरुआत के देवता भगवान गणेश के सम्मान में उत्सव को मनाया जाता है, जिसमें भक्त मंडप सजाते हैं ढोल बजाते है गाना बजाना करते है मिठाई बनाते है खासकर मोदक जो गणपति बाप्पा को काफी प्रिये है उनका भोग लगाते हैं। बॉलीवुड सितारों के बीच भी इस उत्सव को धूम-धाम से मनाया जाता है और हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारे भी इस उत्सव में पूरी श्रद्धा और भावना के साथ शामिल हो रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी अंबानी परिवार ने भी धूमधाम से बाप्पा का स्वागत किया। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ अपने मुंबई स्थिति घर एंटीलिया में गणपति बप्पा का शानदार स्वागत किया। जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Anant-Radhika ने किया बाप्पा का किया भव्य स्वागत
पुरे सोशल मीडिया पर एंटीलिया चा राजा के स्वागत के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट नजर आ रही हैं। दोनों बप्पा के स्वागत में व्यस्त नजर आ रहे है। और आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखने को मिल रहे हैं। वीडियो में अनंत और राधिका दोनों पराम्परिक वियर में नजर आए। दोनों को अपने घर के बाहर खड़े होकर बप्पा का स्वागत करते देखा जा सकता है। बप्पा को लाने वाला ट्रक भी खूबसूरत फूलों से सजा हुआ है।
Shloka Mehta ने भी किया बप्पा का स्वागत
बप्पा के स्वागत के लिए पूरे एंटीलिया को कॉर्फूल लाइट और फूलों से सजाया और साथ ही बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और मुंबई पुलिस भी मौजूद थी । सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने एंटीलिया चा राजा के शानदार स्वागत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले तो अनंत राधिका बप्पा का स्वागत किया और उसके बाद कार में बैठकर आगे निकल गए। तो दूसरे वीडियो में एंटीलिया के अंदर की झलक देखने को मिली जिसमें अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता बप्पा के इंतजार में नजर आ रही हैं।
बप्पा का स्वागत करने पहुंचे ये सितारे
अंबानी परिवार की तरह कई टीवी और बॉलीवुड सितारों ने काफी सनडर तरीके से बाप्पा का स्वागत किया । जिसमे भारती सिंह, सोनू सूद,अंकिता लोखंडे, हंसिका मोटवानी, युविका चौधरी , पराग त्यागी, सहित अन्य सितारे भी शामिल है । गणेश उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है। जो आज यानि 27 अगस्त से शुरू हुआ यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगा।









