पुर्तगाल और अल नसर के फुटबॉल लेजेंड Cristiano Ronaldo ने अपनी लंबे समय से साथी Georgina Rodriguez से मंगनी की है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को इस खुशखबरी से अवगत कराया। इस तस्वीर में दोनों के हाथ दिखाए गए हैं, जिसमें जॉर्जिना ने कैप्शन में लिखा, “हाँ, मैं तुमसे प्यार करती हूँ। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।”
9 सालों से चल रही थी रोनाल्डो और जॉर्जिना की लव स्टोरी
रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में एक ब्रांड स्टोर पर हुई थी। 2017 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। लगभग 9 सालों तक साथ रहने के बाद अब उन्होंने मंगनी कर ली है। इनके चार बच्चे भी हैं। दो जुड़वां बच्चे अवा मारिया और माटेओ 2017 में जन्मे थे। इसके बाद 2022 में जॉर्जिना ने बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया। रोनाल्डो का बड़ा बेटा क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर 2010 में जन्मा था, जिसकी देखभाल भी जॉर्जिना करती हैं।
गुच्ची स्टोर में हुई थी पहली मुलाकात
जॉर्जिना रोड्रिगेज एक बेहतरीन डांसर भी हैं। उनका जन्म 27 जनवरी 1994 को अर्जेंटीना में हुआ था। उन्होंने स्पेन के जाका में पढ़ाई पूरी की और फिर मैड्रिड चली गईं। जॉर्जिना गुच्ची के एक स्टोर में काम करती थीं, जहां उनकी पहली बार रोनाल्डो से मुलाकात हुई। शुरुआत में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को छुपाकर रखा, लेकिन जॉर्जिना ने फैशन जगत में एक मॉडल और इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज ‘I am Georgina’ में उन्होंने अपने जीवन की झलक फैंस को दी।
रोनाल्डो ने पूरे करियर में 900 गोल किए
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2024 में क्रोएशिया के खिलाफ मैच में अपने करियर का 900वां गोल दागा। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने। अल नसर में खेलने के दौरान उन्होंने अब तक 30 मैचों में 25 गोल किए हैं। उनकी उपलब्धियां फुटबॉल इतिहास में अमर हैं और वे आज भी फुटबॉल के दिग्गजों में गिने जाते हैं।
रोनाल्डो और जॉर्जिना की खुशहाल जिंदगी की नई शुरुआत
मंगनी के बाद रोनाल्डो और जॉर्जिना की जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। अपने बच्चों के साथ दोनों की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जल्द ही ये दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे और अपनी जिंदगी की नई कहानी कैसे लिखेंगे।









