14 साल की शादी पर तलाक की अफवाह! माही विज ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

14 साल की शादी पर तलाक की अफवाह! माही विज ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे आप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीवी के सबसे चर्चित कपल्स में से एक माही विज और जय भानुशाली पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर अचानक दोनों के तलाक की खबरें फैलने लगीं। कुछ इंस्टाग्राम पेजों ने दावा किया कि दोनों जल्द ही अलग हो रहे हैं। लेकिन अब माही विज ने इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

माही विज ने बताया झूठी हैं खबरें

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जब किसी पेज ने उनकी और जय की तस्वीर के साथ लिखा कि “क्या सब खत्म हो गया? 14 साल की शादी के बाद जय भानुशाली और माही विज तलाक की ओर बढ़ रहे हैं”, तो माही ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा – “झूठी बातें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।” माही ने यह भी साफ कर दिया कि उनके और जय के बीच सबकुछ ठीक है और तलाक की खबरें पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali)

सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब

माही विज ने इंस्टाग्राम पर चल रही अफवाहों पर गुस्सा जाहिर किया और साफ कहा कि कुछ लोग बिना सच्चाई जाने खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी अफवाहें दोबारा फैलाई गईं तो वह कानूनी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने लिखा कि लोग किसी की निजी जिंदगी को यूं ही चर्चा का विषय न बनाएं।

साथ दिखे बेटी तारा के जन्मदिन पर

माही और जय को हाल ही में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन की पार्टी में साथ देखा गया था। दोनों परिवार के साथ मुस्कुराते हुए नज़र आए थे। इससे यह साफ है कि उनके बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। तारा के अलावा माही और जय दो और बच्चों – राजवीर और खुशी – का भी पालन-पोषण करते हैं, जिन्हें उन्होंने 2017 में अपने घर में अपनाया था।

2011 में हुई थी गुपचुप शादी

जय भानुशाली और माही विज की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों ने 2011 में गुपचुप शादी की थी। फिर 2014 में लास वेगास में दोबारा शादी करके अपने रिश्ते को नई शुरुआत दी। 2019 में जब उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ तो दोनों की जिंदगी और भी खूबसूरत बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']