पिछले कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण अपनी 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर सुर्खियों में थीं। इस वजह से उन्हें दो बड़ी फिल्मों से भी बाहर होना पड़ा। लेकिन अब वह अपने नए लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं। उनके साथ-साथ उनके पति रणवीर सिंह का लंबी दाढ़ी वाला लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
अबू धाबी में दीपिका-रणवीर का नया वीडियो
दीपिका और रणवीर ने अपने नए विज्ञापन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें दोनों अबू धाबी की खूबसूरत लोकेशन्स में नजर आ रहे हैं। वीडियो में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद की झलक भी दिख रही है, जहां दीपिका अबाया और हिजाब में हैं और रणवीर का लंबा दाढ़ी वाला लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है। दीपिका का ट्रेडिशनल लुक लोगों की तारीफ बटोर रहा है।
Deepika Padukone and Ranveer Singh as the new brand ambassador of abu dhabi ✨ pic.twitter.com/RCbV0m51VZ
— Deepika Files (@FilesDeepika) October 6, 2025
वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दीपिका हिजाब में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘इस खूबसूरत हिजाब ने दीपिका की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।’ कई लोग दीपिका के इस अवतार की तारीफ कर रहे हैं और उनकी अदाओं को पसंद कर रहे हैं।
Deepika Padukone and Ranveer Singh for Visit Abu Dhabi#Ambassador #AbuDhabi #DeepikaPadukone pic.twitter.com/Lx3wKBl6ED
— Deepika Padukone 🤝 (@deepikaniru) October 7, 2025
दीपिका-रणवीर के हालिया प्रोजेक्ट्स
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास प्रभास स्टारर ‘स्पिरिट’ और कल्कि का सीक्वल भी था, लेकिन इन दोनों फिल्मों से उन्हें बाहर होना पड़ा।









