क्रिकेट के सितारा बन गया ED के सवालों का शिकार! Suresh Raina से ED ने दर्ज किया चौंकाने वाला बयान, मनी लॉन्ड्रिंग जांच का नया मोड़

क्रिकेट के सितारा बन गया ED के सवालों का शिकार! Suresh Raina से ED ने दर्ज किया चौंकाने वाला बयान, मनी लॉन्ड्रिंग जांच का नया मोड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Suresh Raina बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुए। यह पूछताछ एक अवैध बेटिंग ऐप 1Xbet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। अधिकारियों के अनुसार, ED ने उनसे प्रवर्तन निदेशालय अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किया। रैना से इस ऐप के साथ उनके संबंध और इसमें उनकी भूमिका के बारे में सवाल किए गए।

अवैध बेटिंग ऐप में कथित रूप से जुड़े थे रैना

38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को इस ऐप से जुड़े विज्ञापनों के माध्यम से जनता के सामने लाया गया था। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि रैना का इस प्लेटफॉर्म के साथ कितना और किस प्रकार का संबंध रहा। सूत्रों का कहना है कि कई अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़े मामलों में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और टैक्स चोरी की जांच की जा रही है।

ब्रांड एम्बेसडर बनकर बढ़ाई थी लोकप्रियता

1Xbet ने दिसंबर 2024 में सुरेश रैना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। इस कंपनी ने कहा था कि रैना के माध्यम से फैंस को बेटिंग की ओर आकर्षित किया जाएगा। इसके चलते यह मामला सुर्खियों में आया और ED ने इस पर कड़ी नजर रखी। रैना के अलावा अन्य सेलेब्रिटी भी इन ऐप्स के प्रचार में शामिल पाए गए।

अन्य क्रिकेटरों और सेलेब्रिटी की भी जांच

ईडी ने इस मामले में पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला को भी इस तरह के अवैध प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापन मामलों में जांच के लिए बुलाया गया। एजेंसी का मकसद है कि इन अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रचार और उनसे जुड़े वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को पकड़ना।

ईडी की सख्त कार्रवाई जारी

कई बड़े सेलेब्रिटी इन ऐप्स के प्रचार में शामिल होने के बावजूद अब ईडी कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय लगातार अवैध बेटिंग ऐप्स की जांच कर रही है और वित्तीय अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। सुरेश रैना की पूछताछ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

और पढ़ें

[the_ad id='305']