WhatsApp यूजर्स के लिए अब ट्रेंडिंग इमेज बनाना बहुत आसान हो गया है। Google Gemini के Nano Banana जैसे फेमस इमेज अब सीधे WhatsApp के जरिए बनाई जा सकेंगी। इसके लिए Perplexity AI ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट की जरूरत नहीं होगी और वे सीधे अपने फोन से ही पसंदीदा इमेज क्रिएट कर पाएंगे।
WhatsApp से बनाएं नैनो बनाना इमेज
अब WhatsApp पर ही Nano Banana जैसी AI इमेज बनाई जा सकती है। Perplexity AI के को-फाउंडर और सीईओ अरविंग श्रीनिवास ने LinkedIn पर बताया कि यूजर्स WhatsApp के जरिए Perplexity टूल का इस्तेमाल करके आसानी से AI इमेज एडिट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को सरल और नेचुरल प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा और इमेज की क्वालिटी उस प्रॉम्प्ट या कमांड पर निर्भर करेगी।

अब गूगल जेमिनी के नैनो बनाना ट्रेंड जैसी इमेज बनाने के लिए गूगल एआई स्टूडियो या जेमिनी ऐप की जरूरत नहीं होगी। बस यूजर को अपने WhatsApp पर जाकर +1 (833) 436-3285 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद Perplexity के नैनो बनाना इंजन का एक्सेस मिल जाएगा।
इस WhatsApp चैटबॉट के जरिए आप फोटो अपलोड करके प्रॉम्प्ट भेजकर अपनी पसंद की इमेज क्रिएट कर सकते हैं। आप नैनो बनाना के दिए गए प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपनी भाषा में आसान प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं। चाहे वह वायरल साड़ी ट्रेंड हो या 4K रेट्रो पोर्ट्रेट वाला ट्रेंड, सब कुछ इसी चैटबॉट से बन सकता है।
Perplexity ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि इस फीचर के लिए पैसे देने होंगे या यह फ्री रहेगा। गूगल फिलहाल इस फीचर के लिए कोई चार्ज नहीं ले रहा है। इस नैनो बनाना फीचर को 26 अगस्त को लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही यह यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है।









