Asia Cup-2025 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बवाल, युसूफ ने सूर्यकुमार को कहा ‘सुअरकुमार’!

Asia Cup-2025 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बवाल, युसूफ ने सूर्यकुमार को कहा ‘सुअरकुमार’!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप-2025 में भारत की टीम से मिली हार और फिर हाथ न मिलाने को लेकर पाकिस्तान में खूब हड़कंप मचा हुआ है। उनकी टीम और पूर्व खिलाड़ी इस मामले को लेकर पूरी तरह असमंजस में हैं कि क्या कहना सही है और क्या नहीं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने लाइव टीवी पर दिया।

युसूफ का विवादित बयान

लाइव टीवी पर युसूफ ने टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपमानजनक शब्दों से बुलाया और बार-बार उन्हें “सुअरकुमार यादव” कहकर संबोधित किया। एंकर ने कई बार सही नाम बताने की कोशिश की, लेकिन युसूफ नहीं माने। उन्होंने कहा, “ये लोग फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे। वहां फिल्म ही चल रही है। बेचारे ये सुअरकुमार जो हैं।”

मैच के बाद भारत की टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसका कारण था पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कुछ चीजें स्पोर्ट्समैनशिप से ऊपर होती हैं, और उनका मकसद पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करना था।

अप्रैल में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस घटनाक्रम के चलते भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख और विरोध देखने को मिला। एशिया कप का यह मैच भी इसी विरोध की छाया में खेला गया।

पाकिस्तान में विरोध और आलोचना

युसूफ के बयानों और भारतीय टीम के रवैये को लेकर पाकिस्तान में टीम और पूर्व खिलाड़ियों में गुस्सा और बौखलाहट दिख रही है। उनका कहना है कि इंडिया जीतने के लिए अंपायर और रेफरी का सहारा ले रही थी, जबकि भारत का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ संवेदना जताना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']