27 साल बाद बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुलाकात, दिवाली पार्टी में गले मिलते हुए वीडियो हुआ वायरल

27 साल बाद बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की मुलाकात, दिवाली पार्टी में गले मिलते हुए वीडियो हुआ वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी फिल्म ‘सोल्जर’ में इतनी पसंद की गई थी कि 27 साल बाद दोनों को एक साथ देख लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। फिल्म के गाने आज भी हिट हैं और बॉबी-प्रीति की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है।

दिवाली पार्टी में अचानक मुलाकात

लंबे समय बाद मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉबी और प्रीति की अचानक मुलाकात हुई। इस दौरान बॉबी की पत्नी तान्या भी मौजूद थीं। इंटरनेट पर बॉबी-प्रीति का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग तान्या के रिएक्शन पर भी कमेंट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गले लगाना और प्यारी बॉन्डिंग

जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे को देखा, उन्होंने बड़े प्यार से गले लगाया। प्रीति को बॉबी की पत्नी तान्या के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आया कि प्रीति और तान्या में भी प्यारी बॉन्डिंग नजर आई। तान्या ने दोनों को अकेले पोज देने को कहा तो प्रीति ने उन्हें अपनी ओर खींचकर तस्वीरें खिंचवाई। पैपराजी ने भी बॉबी और प्रीति को साथ में पोज देने के लिए कहा और इस दौरान तान्या दूर खड़ी उन्हें देख खुश थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल और सोल्जर 2 की मांग

सोशल मीडिया पर बॉबी और प्रीति की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गए। फैंस ने तुरंत ‘सोल्जर 2’ में दोनों को कास्ट करने की मांग भी शुरू कर दी। एक फैन ने लिखा, ‘हमें सोल्जर 2 चाहिए। कितनी खूबसूरत जोड़ी है…इन्हें फिर से पर्दे पर लाओ।’ दूसरे ने कहा, ‘बॉबी शर्मीले हैं, लेकिन प्रीति के साथ वह बहुत अच्छे लग रहे हैं। दोनों मिलकर वाकई खुश दिख रहे हैं।’

बॉलीवुड की हिट जोड़ी और वर्कफ्रंट

‘सोल्जर’ 1998 में रिलीज हुई थी और उस साल ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। प्रीति सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘लाहौर 1947’ से वापसी करने वाली हैं। वहीं, बॉबी हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']