Bigg Boss 19 का धमाका शुरू! सलमान खान के साथ नया फॉर्मेट, कंटेस्टेंट्स खुद बनाएंगे नियम, ट्विस्ट और एंटरटेनमेंट की पूरी डोज

Bigg Boss 19 का धमाका शुरू! सलमान खान के साथ नया फॉर्मेट, कंटेस्टेंट्स खुद बनाएंगे नियम, ट्विस्ट और एंटरटेनमेंट की पूरी डोज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bigg Boss 19: इंडियन टेलीविज़न के सबसे तूफानी और मसालेदार रियलिटी शो Bigg Boss का नए सीजन का आगाज़ हो चुका है। 24 अगस्त से शुरू हुए Bigg Boss 19 ने फैंस का उत्साह हज़ार गुना बढ़ा दिया है। हर साल की तरह इस बार भी प्रेमियों का ड्रामा, इमोशन और रिलेशनशिप वाले ड्रामो का तड़का मिलने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान हमेशा अपने खास अंदाज में नजर आएंगे। यह दर्शकों के साथ मनोरंजन की पूरी डोज मिलने वाली है।

इस बार Bigg Boss के इस सीजन का फॉर्मेट बिलकुल नया होने वाला है जिसमें घरवाले खुद अपने नियम बनाएंगे। अगर आप भी इस शो को टीवी से पहले देखना चाहते हैं तो आप 90 मिनट पहले JioHotstar पर live stream कर सकते हैं।

Bigg Boss 19 कब और कहां देखें?

इस बार शो के कॉन्सेप्ट में पूरी तरह बदलाव किया गया है। पहले कंटेस्टेंट्स सिर्फ गेम खेलते थे, लेकिन अब उन्हें शो चलाने की भी जिम्मेदारी दी गई है। घर के सभी लोगो को ज्यादा पावर और फैसले लेने की आजादी है। यही नहीं हर जजमेंट की जिम्मेदारी भी उन्ही की है।

Bigg Boss 19 का धमाका शुरू! सलमान खान के साथ नया फॉर्मेट, कंटेस्टेंट्स खुद बनाएंगे नियम, ट्विस्ट और एंटरटेनमेंट की पूरी डोज

Digital Viewers के लिए सरप्राइज ये है कि अब एपिसोड सबसे पहले JioHotstar पर रात 9 बजे दिखाया जाएगा। टीवी पर देखने वाले यूजर्स कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं। यानी पूरे 90 मिनट पहले ऑनलाइन दर्शकों को टीवी से मनोरंजन का मजा मिलेगा।

JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान

अगर आप JioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आप एक महीने, 3 महीने और साल भर की वैलिडिटी वाला प्लान ले सकते हैं। जिसमें आपको मोबाइल पर प्रीमियम एड सपोर्टेड प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ महज 149 रुपये मिल जाएगा। वहीं अगर आप एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहते हैं तो 499 रुपये ज्यादा खर्च होंगे।

कौन-कौन हैं इस बार Bigg Boss 19 के घर के सदस्य?

हर सीजन की तरह इस बार भी फैंस की सबसे ज्यादा नजरें कंटेस्टेंट्स पर हैं जो की गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अमाल मलिक, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, तान्या मित्तल, डिनो जेम्स, कुनिका सदानंद, नतालिया स्टैंकोसेक, और जीशान कादरी शामिल हैं, इसके अलावा अपूर्वा मुखीजा, अरबाज पटेल, हंसिका मोटवानी, अली असगर और शैलेश लोढ़ा जैसे नाम भी लिस्ट में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']