Bigg Boss 19 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन ड्रामा अपने पूरे शबाब पर है। बिग बॉस के घर में प्रवेश करते ही सभी घरवाले अपने अलग-अलग रंग दिखाने लगे हैं। हाल ही में मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड्स के नए प्रोमो जारी किए, जिनमें घरवालों के बीच खटपट होती देखने को मिल रही हैं। शो के इन प्रोमोज़ ने भी लोगो को एक्साइटेड कर दिया है। बिग बॉस के घर में सिर्फ काम को लेकर ही नहीं, एक-दूसरे के बरताव को लेकर भी सवाल-जवाब का दौर शुरू हो गया है। इन प्रोमोज से साबित होता है कि कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।
Bigg Boss: Baseer Ali वर्सेस Kunika Sadanand
Bigg Boss के ताज़ा एपिसोड सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है बसीर अली और कुनिका सदानंद के बीच की तकरार। बसीर और कुनिका के बीच खाना बनाने की जिम्मेदारी को लेकर खटपट देखने को मिली। बहस तब शुरू हुई जब कुनिका ने बसिर से कहा कि वो अपना खाना खुद बनाएं। इस पर बसीर भी पीछे नहीं हटे और पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने, उनसे खाना बनाने को तो छोड़िए एक गिलास पानी के लिए भी नहीं। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि बात बहस तक आ पहुंची।
Bigg Boss: Baseer Ali ने क्या कहा?
बसीर कुनिका सदानंद कहते हैं- ‘मुझसे लिखकर ले लो कि मैं अपना काम खुद कर सकता हूं। इस पर कुनिका का कहना है कि उन्होंने सबका खाना बनाया था और बसिर का कहना है कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने को नहीं कहा। इस पर बसीर ने उन्हें ‘रूड’ कहते हुए कहा- “जब तक मैं तुमसे बदतमीजी न करूं, मुझे न करे।” इस पर कुनिका ने कहा – ‘तुम बदतमीजी करने की कोशिश भी मत करना। बसीर जवाब देते हैं- ‘आप करके तो देखिए।’ मेरे साथ ये सब करने की कोशिश मत करो।’ इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो जाती है।
Bigg Boss के पहले ही दिन Tanya Mittal ने Ashnoor Kaur को कहा बदतमीज़
तो वही दूसरी तरफ एक और प्रोमो सामने आया है जिसमे तान्या मित्तल अशनूर कौर के व्यवहार को लेकर शिकायत करती नजर आ रही है। तान्या अवेज दरबार और नगमा मिराजकर से अशनूर के व्यवहार के व्यवहार के बारे में बात करती नजर आती है और अशनूर को बदतमीज बताती हैं। तान्या ने सवाल उठाया कि अशनूर सबसे छोटी हैं इसके बावजूद झगड़े क्यों कर रही है। वह कहती हैं- ‘हेड ऑन फाइट क्यो ले रही है? 10 साल छोटी है, अब मैं आ जाऊंगी फॉर्म में।’









