Bigg Boss-19 वीकेंड वार! गौरव खन्ना के चेहरे पर कालिख, सलमान खान देंगे सख्त नसीहत और धमाकेदार रिव्यू

Bigg Boss-19 वीकेंड वार! गौरव खन्ना के चेहरे पर कालिख, सलमान खान देंगे सख्त नसीहत और धमाकेदार रिव्यू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिग बॉस-19 में आज वीकेंड का वार होने वाला है। इस एपिसोड में सलमान खान घरवालों के पूरे दो हफ्तों का खेल रिव्यू करेंगे। शो का नया प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट गौरव खन्ना के चेहरे पर कालिख पोती जा रही है। वहीं, सलमान खान बिग बॉस की स्टेज से घरवालों को नसीहत देते भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि गौरव खन्ना का आज वीकेंड के वार में एविक्शन हो सकता है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

प्रोमो में दिखी झलकियां

प्रोमो में गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच हुई झड़प भी दिखाई गई है। बसीर जोरदार आवाज में गौरव से कहती हैं कि 4 हफ्तों में उन्होंने क्या किया। गौरव खन्ना जवाब में कहते नजर आ रहे हैं कि वे अपना गेम अपनी तरह से खेलना चाहते हैं। प्रोमो में दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। गौरव के चेहरे पर क्रॉस का मार्क भी लगाया गया है। अब देखना यह होगा कि आज वीकेंड के वार में गौरव खन्ना शो से बाहर होंगे या नहीं।

घर को नया कप्तान मिला

बीते एपिसोड में बिग बॉस-19 के घर में नया कैप्टन चुना गया है। अब अभिषेक बजाज घर के लीडर हैं और वे काफी बदलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके और दोस्त अशनूर के बीच रोमांस की भी चर्चा चल रही है। अभिषेक शुरू से ही एक अग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे हैं और दमदार खेल दिखा रहे हैं। इससे पहले कैप्टनसी की जिम्मेदारी अमाल मलिक के पास थी। अमाल ने भी कैप्टनसी टास्क में अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे नंबर पर रहे, लेकिन अभिषेक से हार गए।

आज Weekend के वॉर का धमाल

बीते हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान दिखाई नहीं दिए थे। उनकी जगह फराह खान घरवालों से बातचीत करती नजर आई थीं। अब सलमान खान अपनी फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर घर लौट आए हैं और आज वीकेंड के वार में बिग बॉस-19 के स्टेज पर नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']