Bigg Boss 19: अगले वीकेंड का वार! सलमान खान करेंगे एल्विश यादव का शानदार स्वागत, सलमान खान ने कुनिका सदानंद को दी जमकर लताड़

Bigg Boss 19: अगले वीकेंड का वार! सलमान खान करेंगे एल्विश यादव का शानदार स्वागत, सलमान खान ने कुनिका सदानंद को दी जमकर लताड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Bigg Boss 19 का छठा हफ्ता ड्रामा और हंगामे से भरपूर रहा। इस शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों की जमकर खिंचाई की। इस एपिसोड में सलमान ने इस हफ्ते के विवादों पर खुलकर बात की और कुनिका सदानंद से उनके घर में गलत व्यवहार को लेकर सवाल किए। इसके अलावा सलमान ने अमाल मलिक से भी बात की कि उन्होंने बिना वजह दूसरों को परेशान क्यों किया।

सलमान ने बताया कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे पहले ही अभिषेक बजाज और अमाल के बीच तीखी बहस हो चुकी थी। इस बहस में अशनूर कौर को गेटकीपर की भूमिका दी गई थी। सलमान ने कुनिका को क्लास लगाई और अमाल का सपोर्ट भी किया, जिससे सिंगर भावुक हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान ने कुनिका सदानंद को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने गुस्से में कहा, “कुनिका अपनी इज्जत अपने हाथों में है। तुम बार-बार अपनी गलतियां दोहराती रहती हो। अपने अंदर थोड़ी अच्छाई वापस लाओ। पूरी तरह मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं। यह सच है!” उनके तीखे शब्द सुनकर घरवालों की आंखें खुली की खुली रह गईं और साफ हो गया कि इस वीकेंड का वार प्रतियोगियों के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा। सलमान ने यह भी बताया कि अमाल के निजी पारिवारिक मुद्दों को बेवजह बातचीत में घसीटा गया। अमाल ने आगे कहा कि कुनिका अक्सर गलतियां करने के बाद “सॉरी” कहकर उनका मजाक उड़ाती थीं।

इसके बाद सलमान ने अमाल मलिक का सहारा बने। होस्ट ने अमाल के पास जाकर उन्हें सांत्वना दी और उत्साह बढ़ाया, जिससे सिंगर की आंखों में आंसू आ गए।

अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी 2‘ के विजेता एल्विश यादव का स्वागत करेंगे। चैनल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए प्रोमो में दिखाया है कि सलमान मंच पर एल्विश का स्वागत करते हुए कहते हैं, “कृपया एल्विश यादव का स्वागत करें। एकदम सिस्टम हैंग कर देना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']