Baahubali The Epic X review: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने जब पहली बार सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो पूरे देश में सनसनी मच गई थी। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े थे बल्कि भारतीय सिनेमा की परिभाषा ही बदल दी थी। अब एक बार फिर राजामौली अपने दर्शकों को उसी जादुई दुनिया में ले आए हैं बाहुबली: द एपिक के साथ। इस बार यह फिल्म पुराने दोनों हिस्सों बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन को जोड़कर एडिट की गई है और इसे एक नई भव्य प्रस्तुति दी गई है।
Same vibe same energy then and now #BahubaliTheEpic #bahubali #Prabhas #bangalore pic.twitter.com/f0s9XLokCa
— Jimmy and Netflix (@Santoshchintam1) October 31, 2025
चार भाषाओं में एक महाकाव्य की वापसी
यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। 30 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरते ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इसका रनटाइम करीब 3 घंटे 45 मिनट का है। कुछ दर्शक इसकी एडिटिंग और विजुअल्स की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे थोड़ा लंबा बता रहे हैं। लेकिन एक बात सभी मान रहे हैं कि बाहुबली का जादू आज भी उतना ही ताज़ा है जितना 2015 में था।
THIS IS TOTALLY OUT OF SYLLABUS 🥵🤯#BaahubaliTheEpic #BaahubaliTheEpicOn31stOct #Baahubali pic.twitter.com/CgXdyy7l5c
— Ravikumar Giddala (@imravikumar_g) October 30, 2025
सोशल मीडिया पर ‘बाहुबली द एपिक’ की गूंज
एक यूजर ने लिखा कि “इस फिल्म को फिर से देखना ऐसा अनुभव है, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। हालांकि कुछ जगह एडिटिंग का पैटर्न अजीब लगा, लेकिन विदेशी दर्शकों के लिए यह शानदार ऑप्शन है।” एक और दर्शक ने लिखा, “एक दशक बाद भी वही इमोशन। वही थ्रिल। एडिटिंग कमाल की है और एनीमेशन ने दिल जीत लिया। जैसे बाहुबली ने भारतीय सिनेमा को बदल दिया, वैसे ही अब एनीमेशन में बदलाव की उम्मीद है।”
प्रशंसकों में फिर छाया प्रभास का जलवा
प्रभास की एंट्री को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा, “इतने सालों बाद माहिष्मती में महेंद्र बाहुबली की एंट्री देखकर रोंगटे खड़े हो गए। बीजीएम और निप्पल स्वासागा गीत फिर से आत्मा को छू गया।” वहीं एक अन्य ने कहा, “री-रिलीज के रिकॉर्ड्स के साथ इतिहास दोबारा लिखा जाएगा। यह साल प्रभास के लिए शानदार रहने वाला है।”
Best scene asla😭🔥#BaahubaliTheEpic pic.twitter.com/La1K6L2HBk
— Satyá (@TheMovieBufffff) October 30, 2025
शानदार कास्ट और अमर किरदार
फिल्म में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन, नसीर और सत्यराज जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों से कहानी को फिर से जिंदा कर दिया है। कटप्पा और शिवगामी जैसे किरदारों को देख दर्शकों की पुरानी यादें ताज़ा हो गईं। राजामौली की डिटेलिंग, विजुअल्स और संगीत ने इस फिल्म को एक बार फिर एक महाकाव्य का रूप दे दिया है।









