बिग बॉस 19 में अवेज की इमोशनल ब्रेकडाउन, गौरव खन्ना बने असली हीरो और सभी को माफी दिलवाई

बिग बॉस 19 में अवेज की इमोशनल ब्रेकडाउन, गौरव खन्ना बने असली हीरो और सभी को माफी दिलवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कभी मां-बाप को लेकर तो कभी लव लाइफ को लेकर नेशनल टीवी पर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे का मजाक बना रहे हैं। अपने झगड़ों में कुछ कंटेस्टेंट्स यह भूल जाते हैं कि उनकी बातें पूरे देश के सामने दिखाई जा रही हैं। हाल ही में अवेज दरबार को लेकर कुछ पर्सनल कमेंट्स किए गए, जिसने उन्हें भावनात्मक रूप से टूटने पर मजबूर कर दिया। अमाल मलिक और बसीर अली की बातें सुनकर घर का माहौल काफी खराब हो गया। अवेज की पर्सनल लाइफ पर नेशनल टीवी पर उछाले गए कमेंट्स और गंभीर आरोपों ने उन्हें आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया।

अवेज के लिए गौरव खन्ना बने सहारा

अवेज दरबार के इमोशनल मोमेंट में उनके दोस्तों ने जिस तरह उनका सहारा बनाया, वो देखकर फैंस भी उन्हें प्राउड महसूस कर रहे हैं। अवेज के सभी दोस्त उनके साथ खड़े नजर आए और हर किसी का अवेज को संभालने का तरीका अलग था। इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स और शो के फैंस का दिल जीत लिया। यह कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना हैं। गौरव शो में फालतू झगड़ों में नहीं पड़ते और हर चीज को लॉजिक के साथ हैंडल करते हैं। इस मुश्किल समय में उन्होंने भी अवेज को बहुत मैच्योरिटी के साथ संभाला।

गौरव ने अमाल और बसीर से करवाई माफी

गौरव ने पहले अवेज को संभाला, उन्हें रोने का मौका दिया और सही सलाह भी दी। जब अवेज से कहा गया कि वे प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज के कहने पर गुस्से में बसीर के खिलाफ बाहर की बातें करें, तब भी गौरव ने उन्हें ऐसा करने से रोका। उन्होंने अवेज को बस खुद को डिफेंड करने की सलाह दी। इतना ही नहीं, मामला और गंभीर होने पर गौरव ने अमाल और बसीर को पर्सनली समझाया कि उन्होंने गलती की है। उन्होंने बड़ी आसानी से इन दोनों को उनकी गलती का एहसास दिलाया, जिसके बाद अमाल और बसीर ने नेशनल टीवी पर अपनी भूल की माफी मांगी।

गौरव की वजह से अवेज को मिला इंसाफ

बसीर अली ने गौरव खन्ना की सलाह पर ना सिर्फ अवेज, बल्कि उनके परिवार और नगमा के परिवार से भी हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस माफीनामे को देखकर ‘बिग बॉस’ के फैंस गौरव को असली हीरो बता रहे हैं। उन्होंने इतनी खराब सिचुएशन को बड़ी समझदारी और शांति के साथ संभाला। घर के बाकी लोग इस स्थिति में या तो मजे लेते या मामला और गंभीर बना देते, लेकिन गौरव ने एक झटके में पूरी बाजी पलट दी। उन्होंने सामने वाली टीम को अपने दोस्त अवेज से माफी मांगने पर मजबूर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']