Apple AirPods Pro 3: अब सिर्फ म्यूजिक नहीं, हार्टबीट और हेल्थ भी करेगा ट्रैक! iPhone 17 के साथ होगा धमाकेदार लॉन्च

Apple AirPods Pro 3: अब सिर्फ म्यूजिक नहीं, हार्टबीट और हेल्थ भी करेगा ट्रैक! iPhone 17 के साथ होगा धमाकेदार लॉन्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एप्पल अपने AirPods Pro की नेक्स्ट जेनरेशन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चूका है। AirPods Pro 3 को iPhone 17 के साथ सितम्बर में लेकर आएगा । इस डिवाइस में Audio Quality और Active Noise Cancellation के मामले में अपग्रेड होगा, यह लॉन्च एप्पल की Health-Tech Strategy. में एक नया चैप्टर भी जोड़ सकती है।

Apple AirPods Pro: म्यूजिक ही नही हेल्थ पर भी पूरी नजर

इस बार Apple ने अपने नए AirPods Pro 3 में Heart Rate Monitoring जैसी हेल्थ से जुडी पी जोड़ सकता है। अब तक ये सुविधाएं सिर्फ एप्पल की वॉच तक सिमित था । जो Sleep, Stress, Respiratory Rate और Blood Oxygen जैसी चीज़ो की जाँच करता हैं। लेकिन अगर ये सुविधा AirPods में आ जाएं, तो न ये सिर्फ एक नया अनुभव होगा बल्कि Wireless Earbuds डेफिनेशन भी बदल जाएगी ।

Apple AirPods Pro 3: अब सिर्फ म्यूजिक नहीं, हार्टबीट और हेल्थ भी करेगा ट्रैक! iPhone 17 के साथ होगा धमाकेदार लॉन्च

क्या Apple AirPods Pro एक नया हेल्थ वियरेबल है

Wireless earbuds अब तक सिर्फ गाने सुनने के लिए और कालिंग के लिए यूज़ होता था । लेकिन अब फ्यूचर में Health Tracking Devices बदल सकता है। क्योकि अब ईयरबड्स को लंबे समय तक कानो में पहनते हैं, वर्कआउट, काम करते टाइम या सफर करते टाइम ज्यादातर लोग इसको पहनकर रखते है। जिसे सेहत पर बुरा असर होता है। यह डिवाइस शरीर से जुड़े हेल्थ डेटा को ट्रैक करने का काम करेगा । बॉडी टेम्परेचर, हार्टबीट, और स्ट्रेस लेवल जैसे मेट्रिक्स अगर ईयरबड्स से ट्रैक हो सकता है। इससे न केवल यूजर्स को फायदा मिलेगा बल्कि एप्पल को हेल्थ टेक्नोलॉजी की दिशा में मजबूती से आगे भडेगा ।

(Health-Focused Innovation) हेल्थ-फोकस्ड इनोवेशन

पहले से ही AirPods अपने डिजाइन, ऑडियो क्वालिटी और यूज़र एक्सपीरियंस के लिए लोगो के बिच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन अब एप्पल इनमे एक नया बदलाव करने वाला हैं। अब ये सिर्फ एक गाने सुनने वाला डिवाइस नहीं रहेगा बल्कि अब ये हेल्थ पर भी पूरी नजर रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']