Amarnath Yatra 2025: हर साल लाखों श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए आते हैं लेकिन इस बार कुदरत की मार ने आस्था की इस यात्रा को समय से पहले रोक दिया है। भारी बारिश के कारण रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन ने ऐलान किया है कि 3 अगस्त से यात्रा स्थगित की जा रही है। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मार्ग मरम्मत की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है।
तय समय से एक हफ्ता पहले खत्म हो रही यात्रा
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी। लेकिन अब एक सप्ताह पहले ही इसे बंद कर दिया गया है। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि हाल की भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों की हालत बेहद खराब हो गई है। दोनों मार्गों पर मशीनों और श्रमिकों की निरंतर तैनाती के बावजूद मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पाया।

4.10 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इस बार यात्रा के दौरान अब तक 4 लाख 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 5 लाख 10 हजार से अधिक था। यात्रा की अवधि कम होने से इस बार अपेक्षाकृत कम लोग ही दर्शन कर पाए हैं। फिर भी श्रद्धालुओं में उत्साह कम नहीं रहा और यात्रा के दौरान हर रोज हजारों की संख्या में लोग बाबा बर्फानी के दर्शन को पहुंचे।
सुरक्षा और मरम्मत बना वजह
प्रशासन ने पहले 3 अगस्त तक यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया था लेकिन लगातार खराब मौसम और खराब रास्तों के कारण अब यात्रा को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों पर भारी बारिश से मिट्टी धंस गई और कई जगह रास्ता टूट गया। ऐसे में मरम्मत के लिए समय की आवश्यकता है जो अब उपलब्ध नहीं है।
भक्तों में निराशा लेकिन समझदारी भी
यात्रा रद्द होने की खबर से श्रद्धालु भले निराश हैं लेकिन वे प्रशासन के फैसले को सही ठहरा रहे हैं। उनकी प्राथमिकता भी जान की सुरक्षा है। बहुत से यात्रियों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन के इस फैसले का समर्थन किया है और अगले साल फिर से यात्रा में आने की बात कही है।









