इंग्लैंड में शुरू हुए ‘The Hundred Match’ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी को चौंका दिया। लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में एक लोमड़ी अचानक मैदान में घुस गई। लोमड़ी ने मैदान में दौड़ लगानी शुरू कर दी और खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक सभी को हैरान कर दिया। मैच को कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा।
दर्शकों की हंसी नहीं थमी
लोमड़ी करीब एक मिनट तक पूरे मैदान में दौड़ती रही। उसकी तेज़ रफ्तार और बार-बार दिशा बदलते हुए दौड़ने की वजह से सुरक्षाकर्मी भी कुछ नहीं कर पाए। फिर कुछ समय बाद वह खुद ही मैदान से बाहर चली गई। इस पूरे दृश्य को देख कर स्टेडियम में बैठे दर्शक हंसने लगे। स्काई स्पोर्ट्स ने इस लोमड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
There's a fox on the field! 🦊 pic.twitter.com/3FiM2W90yZ
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 5, 2025
ओवल इनविंसिबल्स ने किया दमदार आगाज़
अब बात करते हैं मैच की। ‘द हंड्रेड 2025’ के पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स ने दमदार जीत दर्ज की। लंदन स्पिरिट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 80 रन बनाकर 94 गेंदों में ऑलआउट हो गई। ओवल इनविंसिबल्स के लिए राशिद खान और सैम करन ने शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट झटके। जॉर्डन क्लार्क को दो सफलताएं मिलीं।
69 गेंदों में आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने 69 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने यह मुकाबला छह विकेट से अपने नाम किया। सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाए जिन्होंने 24 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। वहीं तवांडा मुए ने 18 और सैम करन ने 14 रन का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी के लिए राशिद खान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
क्रिकेट के मैदान में ऐसे नज़ारे कम ही देखने को मिलते हैं
क्रिकेट के इतिहास में कई बार मैचों के बीच अजीबोगरीब घटनाएं हुई हैं। कभी कुत्ते तो कभी पक्षी मैदान में घुसते देखे गए हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे मुकाबले में लोमड़ी का मैदान में दौड़ना वाकई अनोखा और यादगार रहा। यह घटना सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।









