
प्रतापगढ़
आज पट्टी विधान सभा अंतर्गत विकास खंड- बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम पंचायत उड़ैयाडीह के जजनीपुर गांव में संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षयता निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने की व संचालन बैठक के संयोजक संजय तिवारी ने की l
बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी ने कहा कि 2026 में पंचायत और 2027 में विधानसभा का चुनाव है, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेवारी को समझे और पार्टी के लिए आगे आकर कार्य करें l कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे सभी वर्गो का सम्मान सुरक्षित है l उन्होंने कहा कि बूथ से लेकर न्याय पंचायत, मण्डल,ब्लॉक व जनपद स्तर तक संगठन को मजबूत किये जाने की कवायद शुरू है। सक्रिय लोगों को संगठन में जोड़कर जिम्मेदारी देनी होगी तभी संगठन मजबूत होगा।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी व जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा से इत्तिफ़ाक़ रखते हों वे स्वयं आगे आकर अपनी इच्छा व्यक्त करें जिससे कि उन्हें जिम्मेदारी देकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कौशल मिश्रा, दीपक मिश्रा, दिनेश कुमार पाण्डेय, राज कपूर पाण्डेय, प्रेम शंकर, रमाशंकर, पवन मिश्रा, सूरज मिश्रा, बनवारी लाल डॉक्टर मनीष मिश्रा, लालमणि पांडे, राजेंद्र मिश्रा, रामकुमार पाठक, शेषनारायण दुबे, रजनीश पांडे, जटाशंकर पांडे, सुशील कुमार मिश्रा, विनोद कुमार पांडे,विकास सिंह, रामपाल तिवारी, राजेश पांडे, रमेश मिश्रा, प्रभाकर पांडे ,रिंकू पांडे, अमन पांडे, नीरज पांडे, डॉ.लक्ष्मीकांत तिवारी,धर्मेंद्र कुमार,अमित कुमार, कृष्णा कुमार, सुदामा मिश्रा, मोहित मिश्रा,देवदत्त मिश्रा, मोदी बाबा मुख्य रूप से उपस्थित रहे l