![](https://aawamkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250129-WA0040.jpg)
*आज आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कोटेदारों द्वारा धांधली,घटतौली एवम भ्रष्टाचार के संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया गया*जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि कोटेदारों द्वारा धांधली,घटतौली एवम भ्रष्टाचार गरीब जनता से लगातार मिल रहा है और भ्रष्टाचारी कोटेदारों पर कार्यवाही नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी एवम कोटेदार मिले हुवे है।आम आदमी पार्टी मऊ ज़िले से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लड़ती रहेगी और जब तक भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा तब तक यह मुहिम चलता रहेगा।जब हमारे कार्यकर्ता मोहम्मद असलम की पत्नी साहिबा परवीन निवासी मुहल्ला पठान टोला मऊ के साथ भ्रष्टाचार हो सकता है तो आम जनता की स्थिति समझी जा सकती है। पठान टोला मऊ का कोटेदार हीरालाल ने मो.असलम से 3 माह बाद राशन देने बोला हुआ है। जबकी उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे मैसेज आया है की कोटेदार “हीरालाल” से राशन प्राप्त हो चुका है और वहां के राशनकार्ड धारकों द्वारा यह शिकायत रहती है कि हमें हमारे पूरे यूनिट का राशन नहीं मिलता है।इस तरह की समस्या ज़िले में बहुत से राशनकार्ड धारकों का है।आम आदमी पार्टी मऊ आपसे मांग करती है कि उक्त सभी कोटेदारों की जांच कराकर कठोर से कठोर कार्यवाही करे ताकि भविष्य में किसी कार्ड धारक के साथ धांधली ना हो सके।कार्यक्रम में ज़िला उपाध्यक्ष मऊ मो.असलम, मो.आदिल, अमित सिंह,अंकुर यादव आदि सम्मिलित रहे।