
आज़ नगरपालिका परिषद मऊ में व्याप्त भ्रष्टाचार के संदर्भ में जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन सौंपा जिसमे जिलाधिकारी ने तुरंत एडीएम मऊ को जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा।*
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि नगरपालिका परिषद मऊ द्वारा जनता के पैसे का लगातार दुरुपयोग हो रहा है!लगभग हर काम में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है!कई स्थानों पर रोड चौड़ीकरण होने वाला है लेकिन नाले एवम रोड़ लाइट लगा दिया गया है!वर्तमान में बढ़ूवा गोदाम से लेकर बकवल तक रोड लाइट लगाया जा रहा है जबकि इस रोड को चौड़ीकरण हेतु आदेश जारी हो चुका है।वन विभाग एवम अन्य विभाग कई बार दिशा निर्देश जारी कर चुके है लेकिन फिर भी रोड लाइट लगाया जा रहा है और रोड चौड़ीकरण के बाद फिर से इसको लगाया जाएगा।आज आम जनता यह कह रही हैं कि नगरपालिका परिषद मऊ कमीशनखोरी का अड्डा बन चुका है।नगरपालिका के हर काम की जांच हो और गलत कार्य करने वाले पर उचित कार्यवाही हो।कार्यवाही नही होगा तो आम आदमी पार्टी मऊ बड़ा आंदोलन करेगी।
ज़िला उपाध्यक्ष एवम वार्ड नं 45 के सभासद प्रतिनिधि मो.आदिल ने कहा कि हमने कई बार चेयरमैन से लेकर सभी को नगरपालिका के खराब कार्यों को अवगत कराया लेकिन सभी के मिलीभगत से यह कार्य हो रहा है ,हम लोग बड़ी उम्मीद के साथ जिलाधिकारी के पास आए है और हम लोगों को पुरा उम्मीद है कि दोषियों पर उचित कार्यवाही होगी चाहे वो ठेकेदार हो या चेयरमैन।
आज के कार्यक्रम में एके सहाय,स्वामीनाथ,अवधेश मौर्या,अमित सिंह,अंकुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।