
प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजकत्व में कल दिनांक- 21 मई 2024 को इंडिया गठबंधन/सपा प्रत्याशी श्री शिवपाल सिंह पटेल के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व उपनेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मा0 प्रमोद तिवारी जी विश्वनाथगंज विधानसभा अंतर्गत “जेठवारा” में प्रातः 10:00 बजे, रानीगंज विधानसभा अंतर्गत “मिश्रा जी की बाग, लच्छीपुर” में अपरान्ह 04:00 बजे, व पट्टी विधानसभा अंतर्गत “काका पब्लिक स्कूल पट्टी” में सायं 05:00 बजे “जनसभा” को संबोधित करेंगे।