
राज्यसभा सांसद एवं विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्री मती आराधना मिश्रा मोना ने प्रेस कांफ्रेंस किया इस दौरान उन्होने कहा की इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री एसपी सिंह पटेल के लिए हम सभी एकजुट हैं अहंकार, धोखा, वायदा खिलाफी, भ्रष्टाचार से प्रतापगढ़ को मुक्ति दिलाने के लिए श्री एसपी सिंह पटेल को भारी मतों से चुनाव जितायेगे और प्रतापगढ़ में इतिहास रचेंगे आगे कहा की इस संसदीय चुनाव में हमारा सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, 14 साल के बाद तीन गुना से ज्यादा बढ़ी बेरोजगारी, सुनियोजित ढंग से पेपर लीक,आजादी के इतिहास के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉल बॉन्ड घोटाले,किसानो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वायदा खिलाफी, 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल व्यवस्था जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं प्रतापगढ़ की चर्चा करते हुए कहा की स्थानीय इस संसदीय सीट के वर्तमान सांसद प्रतापगढ़ के लिए एक भी योजना लाने में असफल रहे हैं यहाँ विकास की योजना पिछले दस सालो से विशेष रूप से पिछले पांच साल में शून्य रही हैं प्रतापगढ़ के वर्तमान सांसद के खिलाफ बदलाव की लहर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल भारी मतों से विजयी होंगे
इंडिया गठबंधन के संयुक्त पत्रकार वार्ता में पूर्व एमएलसी कांति सिंह जी, पूर्व विधायक मुन्ना यादव जी, इण्डिया गठबंधन के जिला संयोजक महेन्द्र दुबे जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी के महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी जी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय जी, सी.पी.आई.एम के जिला सचिव रामबरन सिंह जी,पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस डॉ. नीरज त्रिपाठी, पंडित श्याम किशोर शुक्ला जी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान अली,अनिल यादव जी, डॉ. प्रशान्त देव शुक्ला जी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला जी उपस्थित रहे l