
उत्तर प्रदेश के भदोही से सर्वजन समाज पार्टी ने पार्टी के प्रदेश महासचिव पण्डित चंद्रेश तिवारी को सांसद पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है चंद्रेश तिवारी के मैदान में आने से लड़ाई रोचक हो गईं हैं डीघ ब्लॉक के कोनिया क्षेत्र के रहने वाले पण्डित चंद्रेश तिवारी ने बताया कि मै भदोही का बेटा हु और भदोही के प्रत्येक समस्याओं से परिचित हु अगर सदन में जाने का सौभाग्य मिला तो संसद भवन में भदोही के किसानों, गरीबों, युवाओं व जनता की समस्याओं को दमदारी से उठाऊंगा यह चुनाव भदोही की जनता का चुनाव हैं क्षेत्र की विकाश के लिए आवाज उठाना ही हमारी प्राथमिकता है।