Delhi Blast के बाद पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, सुरक्षा समीक्षा के लिए CCS की बैठक

Delhi Blast के बाद पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, सुरक्षा समीक्षा के लिए CCS की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi Blast: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा से लौट आए हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को भूटान के चतुर्थ राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे। भूटान से लौटने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में जाकर उस ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की, जो सोमवार को लाल किला के पास हुआ था। अस्पताल में घायलों से बात करते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं।

सुरक्षा कमेटी की अहम बैठक आज शाम

पीएम मोदी आज बुधवार शाम 5.30 बजे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। CCS की बैठक के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की भी बैठक होगी, जो 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आयोजित होगी।

Delhi Blast के बाद पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात, सुरक्षा समीक्षा के लिए CCS की बैठक

दिल्ली धमाके के बाद जांच NIA को सौंपा गया

दिल्ली धमाके की जांच मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। सरकार ने धमाके के बाद तुरंत एक्शन मोड अपनाया है और हर पहलू की जांच को गंभीरता से लिया जा रहा है।

पीएम मोदी का दिल्ली ब्लास्ट पर कड़ा रुख

भूटान में रहते हुए भी पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट पर गहरा दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि यह घटना पूरे देश को हिला कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि पूरी रात जांच एजेंसियों के साथ मीटिंग करते रहे। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने साफ कहा कि जांच पूरी गहराई से होगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अंग्रेजी में भी कहा, “All those responsible will be brought to justice,” यानी जो भी जिम्मेदार होगा उसे कानून के सामने लाया जाएगा।

और पढ़ें

[the_ad id='305']