कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा में वोट चोरी का मामला उठाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में कुल 25 लाख फर्जी मतदाता हैं। यानी हर 8 में से 1 वोटर फर्जी है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं।
‘एच फाइल्स’ से उठाया वोट चोरी का मुद्दा
राहुल ने बताया कि उनके पास ‘एच फाइल्स’ नाम की दस्तावेज़ी जानकारी है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह पूरे हरियाणा राज्य का चुनाव चुरा लिया गया। उन्होंने कहा कि ये समस्या सिर्फ कुछ विधानसभा क्षेत्रों की नहीं, बल्कि पूरे राज्य और यहां तक कि राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। राहुल ने बताया कि उनके उम्मीदवारों से कई शिकायतें मिलीं कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है और वोटिंग सही ढंग से नहीं हुई।
हरियाणा चुनाव के नतीजों में विसंगति
राहुल ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे। लेकिन असल परिणाम कुछ और ही निकला। खास बात ये है कि पहली बार हरियाणा में डाक से पड़े वोट असली मतदान से अलग दिखे। यह बहुत ही अनोखा और चिंताजनक मामला है। राहुल ने बताया कि जब उन्होंने ये आंकड़े पहली बार देखे तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने अपनी टीम को कई बार जांच करने को कहा।
LIVE: #VoteChori Press Conference – The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल की तस्वीर
राहुल गांधी ने एक लड़की की तस्वीर दिखाकर बताया कि यह कोई हरियाणवी वोटर नहीं बल्कि ब्राजील की एक मॉडल की फोटो है। इस फोटो का इस्तेमाल वोटर लिस्ट में कई जगहों पर हुआ और इसे 22 अलग-अलग बूथों पर वोट देने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस लड़की के नाम अलग-अलग हैं जैसे सीमा, स्वीटी, सरस्वती। यह पूरी बात एक बड़े पैमाने पर चल रहे स्टॉक फोटो ऑपरेशन की तरफ इशारा करती है।
हरियाणा में 25 लाख फर्जी मतदाता
राहुल ने जोर देकर कहा कि उनके पास स्पष्ट सबूत हैं कि हरियाणा में 25 लाख से ज्यादा मतदाता फर्जी हैं। या तो ये वोटर मौजूद ही नहीं हैं, या ये डुप्लीकेट हैं, या फिर किसी दूसरे के वोट देने के लिए बनाये गए हैं। हरियाणा में 8 में से एक मतदाता ऐसा है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वैध नहीं, सरकार चुराई गई: राहुल
राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी वैध तरीके से सत्ता में नहीं बैठे हैं। उनका कहना था कि हरियाणा का मुख्यमंत्री भी वैध रूप से सत्ता में नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि यहां की सरकार चुरा ली गई है।
डुप्लीकेट वोटर तस्वीरें और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
राहुल ने बताया कि हरियाणा में 5,21,619 डुप्लीकेट मतदाता तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बूथों पर एक ही तस्वीर बार-बार दिखाई देती है। उदाहरण के तौर पर, एक बूथ पर एक आदमी 14 बार वोट कर रहा है, तो कहीं दूसरे बूथ पर एक और व्यक्ति कई बार वोट डाल रहा है। राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जान-बूझकर इन डुप्लीकेट तस्वीरों को नहीं हटाता ताकि बीजेपी की मदद हो सके। उनका कहना था कि अगर चुनाव आयोग डुप्लीकेट तस्वीरें हटा दे तो निष्पक्ष चुनाव होंगे, लेकिन आयोग ऐसा नहीं करता।
एक महिला ने दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान किया
राहुल ने स्क्रीन दिखाते हुए कहा कि हरियाणा की वोटिंग सूची में एक महिला ने दो अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 223 बार वोट किया है। मतलब वह बार-बार वोट देने में सक्षम थी। राहुल ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और बताना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार वोट डाला।
भाजपा नेताओं के कई राज्यों में वोट डालने का मामला
राहुल ने बताया कि कई भाजपा नेता और उनके परिवार वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगह वोट डाल रहे हैं। उन्होंने एक उदाहरण दिया जिसमें एक भाजपा सरपंच के वोटर आईडी दोनों राज्यों की है और उनका बेटा भी दोनों राज्यों में बीजेपी को वोट देता है। इसका मतलब है कि चुनाव प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हो रही है।









