Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33वां शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड, 259 दिनों बाद आई शानदार वापसी

Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33वां शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड, 259 दिनों बाद आई शानदार वापसी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Rohit Sharma Century: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित ने 105 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार शतक लगाया। इससे पहले एडिलेड में उन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी। सिडनी में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रनों की पारी खेली और टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इस साल यह रोहित का दूसरा शतक है। पहले उन्होंने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का कमाल

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी पसंद आती है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक 9 शतक ठोक चुके हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी बराबरी कर लिया है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शानदार प्रदर्शन

इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा शतक ठोका। इससे उन्होंने विराट कोहली और कुमार संगकारा द्वारा बनाए गए पांच शतकों को पीछे छोड़ दिया। यह शतक रोहित का सभी फॉर्मेट्स में 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी साबित हुआ। सिडनी में उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

रोहित शर्मा ने ठोका वनडे करियर का 33वां शतक

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने करीब 259 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2025 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। रोहित अब तक 276 वनडे मैच खेल चुके हैं और 268 पारियों में 49.21 की औसत से 11,368 रन बना चुके हैं। इसमें 33 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा ने वनडे में अब तक 349 छक्के जड़े हैं और 350 छक्कों के रिकॉर्ड से केवल एक सिक्स पीछे हैं। उनके इस प्रदर्शन से टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिला है और रोहित अपनी शानदार फॉर्म को आगे भी बनाए रखने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। अगले महीने वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']