अखिलेश यादव का 2027 PDA सरकार वादा, करोड़ों दीए खरीदने की योजना से मचा सियासी हलचल और विवाद

अखिलेश यादव का 2027 PDA सरकार वादा, करोड़ों दीए खरीदने की योजना से मचा सियासी हलचल और विवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को बयान देते हुए कहा कि योगी सरकार अयोध्या में हर साल दीयों पर इतना खर्च क्यों कर रही है। यह उनकी समझ से परे है। उन्होंने ट्विटर (एक्स) पर भी इस मुद्दे को उठाया और करोड़ों के दीए खरीदने की बात कही, जिसे डैमेज कंट्रोल की कोशिश माना जा रहा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज के लिए 2027 की दिवाली पर PDA सरकार करोड़ों रुपये के दीए खरीदेगी। इसका उद्देश्य यह होगा कि उनके घरों में कई महीनों तक दिवाली का प्रकाश बना रहे।

बीजेपी पर बाहर से खरीदने का आरोप

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि दीए बनाने वालों को छोड़कर दीए बाहर के राज्यों से खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दूर के तटीय राज्यों के लोगों को ये काम देकर उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज का हक़ मार रही है। उनका कहना था कि दीया, बाती, तेल और रोशनी सब उत्तर प्रदेश का होना चाहिए।

सच्ची दिवाली का संदेश

अखिलेश ने कहा कि दीपावली पर्व की शुभकामनाओं के साथ यही कामना है कि सच्ची दिवाली का उजाला हर घर तक पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि दीपोत्सव के ठेकों में उत्तर प्रदेश के लोगों की उपेक्षा करके दीया तले अंधेरा करने का पाप भाजपा न करे।

क्रिसमस से तुलना

उन्होंने क्रिसमस का उदाहरण देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान शहर महीनों तक जगमगाते हैं। हमें इससे सीखना चाहिए कि दीयों और मोमबत्ती पर इतना खर्च और ध्यान क्यों लगाया जा रहा है। अखिलेश यादव का कहना था कि सरकार से इसे हटाने की अपेक्षा की जानी चाहिए।

और पढ़ें

[the_ad id='305']