‘Bigg Boss 19’ में रोजाना जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। मृदुल तिवारी के साथ बातचीत में उन्होंने अपने सुख-दुख और संघर्ष साझा किए। गौरव ने कहा कि उनका जीवन का सबसे बड़ा मंत्र यह है कि कोई उनके माता-पिता या पत्नी को यह न बताए कि वे अच्छा या बुरा कर रहे हैं। उनका मानना है कि भले ही वे पैसा कमाएँ, परिवार खुश न हो तो इसका कोई फायदा नहीं।
मुंबई आने के बाद गौरव खन्ना ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां सब कुछ नए सिरे से बनाया। पैसों के मामले में उन्हें कई बार धोखाधड़ी और ठगी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी खुद बनाई। गौरव ने बताया कि मुंबई एक महंगा शहर है, लेकिन यह बहुत कुछ सिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस का घर उन्हें जिंदगी में हर किसी के संघर्ष की याद दिलाता है। लड़ाई-झगड़ा, नीचा दिखाना, चीख-चिल्लाहट – ये सब जिंदगी का हिस्सा हैं। चाहे कोई नया हो या बहुत अनुभव वाला, हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है। गौरव ने कहा कि उनके पिछले शो के लोग अक्सर उन्हें कहते थे कि उनमें बहुत धैर्य है। उन्होंने खुद कहा कि धैर्य का असली मतलब है सही समय का इंतजार करना।
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की धमाकेदार जर्नी
बिग बॉस 19 के घर में कदम रखते ही गौरव खन्ना सुर्खियों में आ गए। शुरुआती हफ्तों में उन पर फ्रंटफुट पर न खेलने का आरोप लगा। हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने उन्हें डांटते हुए कहा, “गौरव, आप फ्रंटफुट पर खेलने से डर रहे हैं। पूरे हफ्ते आप सिर्फ 20 मिनट ही दिखे और पलक झपकते ही गायब हो जाते हैं।”
गौरव खन्ना कई टीवी शो में काम कर चुके हैं, जिनमें ‘अनुपमा’, ‘ये प्यार ना होगा कम‘ और ‘सीआईडी’ शामिल हैं। वे सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता भी रह चुके हैं। इन दिनों वे बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘कुमकुम’, ‘संतान’ और ‘ब्याह हमारी बहू का’ जैसे शो में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।









