तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे रियल लाइफ में भी जुड़े, कौन भाई-बहन और कौन बाप-बेटी, जानकर रह जाएंगे हैरान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे रियल लाइफ में भी जुड़े, कौन भाई-बहन और कौन बाप-बेटी, जानकर रह जाएंगे हैरान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टीवी पर सालों से लोगों का दिल जीतता आ रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए परिवार का हिस्सा बन चुका है। यह शो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों, सभी के बीच बेहद लोकप्रिय है। 17 सालों से चल रहा यह शो अपनी मनोरंजक कहानियों और हास्य के लिए जाना जाता है। साथ ही, इसके किरदार दर्शकों के दिल में भी खास जगह बना चुके हैं। शो की खासियत यह है कि पर्दे पर दिखने वाले कई रिश्ते असल जिंदगी में भी मौजूद हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से कलाकार रियल लाइफ में जुड़े हुए हैं।

दिशा वकानी और मयूर वकानी – रील और रियल, दोनों में भाई-बहन

शो में दया भाभी और सुंदर लाल के किरदार की जोड़ी हमेशा दर्शकों को हंसाती रही है। दिलचस्प बात यह है कि दिशा वकानी और मयूर वकानी असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं। दोनों गुजरात के रहने वाले हैं और थिएटर बैकग्राउंड से आते हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव न होने के बावजूद उनका आपसी रिश्ता बेहद मजबूत है।

समय शाह और भव्य गांधी – टप्पू और गोगी रियल लाइफ में भाई

टप्पू सेना में टप्पू और गोगी की जोड़ी काफी पॉपुलर रही है। टप्पू का किरदार पहले भव्य गांधी निभाते थे, जबकि गोगी का किरदार समय शाह निभा रहे हैं। असल जिंदगी में ये दोनों चचेरे भाई हैं और उनका रिश्ता काफी करीबी है। दोनों को कई बार जन्मदिन और त्यौहार साथ मनाते हुए देखा गया है। हालांकि भव्य अब शो छोड़ चुके हैं, लेकिन समय शाह गोगी के रूप में अभी भी शो में बने हुए हैं।

तन्मय वेकारिया और अरविंद वेकारिया – पिता-पुत्र की जोड़ी

शो में बाघा के किरदार से मशहूर तन्मय वेकारिया के पिता, अरविंद वेकारिया, भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। अरविंद ने एक एपिसोड में सुनार का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने आत्माराम भिड़े का गिरवी सोना हड़प लिया था। अरविंद गुजराती थिएटर के जाने-माने अभिनेता हैं और उन्होंने शो में कई छोटे किरदार भी निभाए हैं। भले ही पिता-पुत्र ने साथ में स्क्रीन साझा न की हो, लेकिन दोनों ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@disha.vakani)

दिशा वकानी और पिता भीम वकानी

शो में दया भाभी के किरदार से लोकप्रिय दिशा वकानी के पिता भीम वकानी भी एक खास एपिसोड में नजर आ चुके हैं। उन्होंने बापुजी के दोस्त मावजी चेडा का किरदार निभाया था, जिन्हें जेठालाल और दया काकाजी कहकर बुलाते हैं। भीम वकानी खुद भी थिएटर आर्टिस्ट हैं। भले ही यह भूमिका छोटी थी, लेकिन दर्शकों को उनका अंदाज और अभिनय बहुत पसंद आया।

परिवार सा बना ये शो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ एक टीवी शो नहीं है। यह एक ऐसा मंच है जहां असली जीवन के रिश्ते भी पर्दे पर दिखाई देते हैं। कलाकारों के बीच का आपसी तालमेल, चाहे वह परिवारिक हो या सालों की दोस्ती पर आधारित, शो की आत्मा बन चुका है। यही वजह है कि दर्शक खुद को इस परिवार का हिस्सा महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']