अमेरिका के एर्लिंगटन (टेक्सास) में पहली बार आयोजित ‘चेकमेट: USA vs India’ शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने भारत को 5-0 से हरा दिया। मुकाबले कड़े और रोमांचक थे, लेकिन निर्णायक पलों पर अमेरिका ने बढ़त बनाए रखी और भारतीय खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया।
खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को मात दी। फाबियानो करुआना ने अर्जुन एरिगेसी को हराया। इंटरनेशनल मास्टर कारिसा यिप ने ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इसके अलावा लेवी रोजमैन ने सागर शाह और टेनी एडेवुमी ने ईथन वैज को हराया। इस तरह अमेरिका ने शानदार 5-0 की जीत दर्ज की।
That moment when @GMHikaru Nakamura turned around a lost position and checkmated World Champion Gukesh – picking up and throwing Gukesh's king to the crowd, celebrating the 5-0 win of Team USA over Team India!
Video: @adityasurroy21 pic.twitter.com/GuIlkm0GIe
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 5, 2025
नाकामुरा का किंग फेंकने का विवाद
प्रतियोगिता के दौरान नाकामुरा ने डी गुकेश को हराने के बाद उनका किंग उठाकर दर्शकों की ओर फेंक दिया, जिससे माहौल गरम हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और शतरंज प्रेमियों ने इसे असम्मानजनक बताया। रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर क्रैमनिक ने इसे मॉडर्न शतरंज की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाला बताया।
The event was a show. Fans were ecstatic. Players were encouraged to behave accordingly. All true.
Now, for better or worse, name me one top player who would do what Hikaru did.
— Emilchess (@EmilSutovsky) October 5, 2025
आयोजकों का प्लान था इसमें
बाद में खुलासा हुआ कि यह कदम आयोजकों की स्क्रिप्ट का हिस्सा था। चेस विशेषज्ञ लेवी रोजमैन ने कहा कि यह मनोरंजन के लिए विजेता को किंग फेंकने का निर्देश था। नाकामुरा ने डी गुकेश से बात कर इसे समझाया और कहा कि इसमें किसी तरह की बेअदबी का भाव नहीं था।
नाकामुरा ने साझा किया अनुभव
नाकामुरा ने यूट्यूब पर कहा कि यह उनके करियर का सबसे बेहतरीन लाइव अनुभव था। शतरंज अक्सर अकेली यात्रा होती है, लेकिन इस इवेंट में सभी ने मिलकर जश्न मनाया। हार के बावजूद भारतीय खिलाड़ी भी इस अनुभव का आनंद ले रहे थे। आयोजन उनकी उम्मीदों से कहीं बेहतर रहा।









