Hollywood Film Final Destination OTT Release: हॉलीवुड हिट फाइनल डेस्टिनेशन अब OTT पर, जानिए रिलीज डेट और कौन सा प्लेटफॉर्म करेगा स्ट्रीमिंग

Hollywood Film Final Destination OTT Release: हॉलीवुड हिट फाइनल डेस्टिनेशन अब OTT पर, जानिए रिलीज डेट और कौन सा प्लेटफॉर्म करेगा स्ट्रीमिंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Hollywood Film Final Destination OTT Release: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने समय के साथ काफी प्रगति की है। अब यहां वर्ल्ड सिनेमा की फिल्मों को भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। जहां साउथ फिल्मों ने जबरदस्त तहलका मचाया है, वहीं हॉलीवुड की फिल्में भी भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। साल 2025 में हॉरर-मिस्ट्री फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स भी ऐसी ही फिल्म थी। इस फिल्म ने पहले भारत में अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और अब यह जल्द ही ओटीटी पर देखने के लिए उपलब्ध होगी।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई

फिल्म ने भारत में काफी अच्छी कमाई की थी और हॉलीवुड की हिंदी में कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शामिल रही। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर भारत में इसका नेट कलेक्शन 60.50 करोड़ रुपए रहा, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 74 करोड़ रुपए तक पहुंचा। यदि आप थिएटर में यह फिल्म नहीं देख पाए थे तो अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। फिलहाल यह फिल्म अभी ओटीटी पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसकी स्ट्रीमिंग शुरू होने वाली है।

कब और कहां देखें

फाइनल डेस्टिनेशन फिल्म जियो प्लस हॉटस्टार पर 4 भाषाओं में स्ट्रीम होगी। इसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं। फिल्म को आप 16 अक्टूबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना शुरू कर सकते हैं। यह फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी की 6वीं फिल्म है और दुनियाभर में इसका अच्छा फैन बेस है।

वर्ल्डवाइड प्रदर्शन

फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने दुनियाभर में 2430 करोड़ रुपए की कमाई की थी और यह फिल्म हिट साबित हुई थी। फिल्म में कैटलिन सेंटा जुआना, टोनी टोड, अन्ना लोरे और रिचर्ड हारमोन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

और पढ़ें

[the_ad id='305']