भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। यशस्वी जायसवाल केवल 36 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद साई सुदर्शन भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी केएल राहुल और शुभमन गिल के कंधों पर आ गई। दोनों ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए रन बनाए और राहुल ने शानदार शतक जड़ा।
केएल राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 197 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। यह राहुल का टेस्ट करियर का 11वां शतक और भारत में उनका केवल दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने भारत में शतक साल 2016 में बनाया था। शतक जड़ने के बाद राहुल बहुत खुश नजर आए। उन्होंने अपना हेलमेट उतारकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और फिर मुंह में अंगुली रखकर सीटी बजाने का इशारा किया, जिसे देखकर स्टेडियम में जोश और बढ़ गया।
A knock of the highest order! 🔝
KL Rahul celebrates a superb Test hundred 🙌
Updates ▶ https://t.co/MNXdZcelkD#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/Q7r5Xj1sup
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
कुछ समय पहले केएल राहुल पिता बने थे और शायद इसी खुशी में उन्होंने शतक जड़ने के बाद यह खास सेलिब्रेशन किया। उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सर्वश्रेष्ठ के लिए सर्वश्रेष्ठ।” वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पापा केएल की ओर से नन्ही इवाराह के लिए एक गिफ्ट।”
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 109 रनों की हो गई है। केएल राहुल ने शतक जड़ा तो कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। क्रीज पर ध्रुव जुरेल 40 रन और रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी तेज़ी से रन बना रहे हैं और टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे हैं।









