भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को गिराया था। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने यह बात तब दोहराई जब कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में भाषण देते हुए भारत के सैन्य अभियान से जुड़े झूठे दावे किए थे। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराया। इस पर भारतीय वायु सेना प्रमुख ने व्यंग्य करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी मनोहर कहानियां सुनाने दीजिए, हम अपना काम कर चुके हैं।
वायुसेना प्रमुख ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर पाकिस्तान को लगता है कि उसने हमारे 15 विमान गिराए हैं, तो अच्छा है। उम्मीद है कि अब उन्हें इस पर पूरा यकीन हो गया होगा और अगली बार जब वे लड़ने आएंगे तो मान लेंगे कि हमारे पास 15 विमान कम हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी विमानों को गिराने की बात कही हो। इससे पहले अगस्त में भी एयर चीफ मार्शल ने बताया था कि इन विमानों को हमारी ताक़तवर S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने गिराया था।

शहबाज शरीफ पर कसा तंज.
भारतीय वायुसेना प्रमुख की टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में किए गए झूठे दावे के कुछ दिनों बाद आई. शरीफ ने कहा था “हमारे बाज़ों ने उड़ान भरी और आसमान में अपना जवाब दिया जिसके परिणामस्वरूप सात भारतीय विमान कबाड़ और धूल में बदल गए”.
वायुसेना प्रमुख ने साफ कहा कि अब पाकिस्तानी आतंकवादी बड़े ढाँचे नहीं बना रहे बल्कि छोटे ढाँचे बना रहे हैं और अब हम उनके ठिकानों को कभी भी निशाना बना सकते हैं. राफेल हो या एसयू-57. हमें जहाज़ चाहिए. जो भी सबसे अच्छा होगा वह हमारी सरकार लेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह 1971 के बाद जैसा सबसे बड़ा ऑपरेशन है. हमारा निशाना अचूक अभेद्य और सटीक है. तीनों सेनाओं ने मिलकर यह मिशन अंजाम दिया है.









