Asia Cup 2025 में भारत की जीत में ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला अहम साबित हुआ। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए और फैंस के बीच चर्चा का केंद्र बने रहे। अब एशिया कप जीतकर देश लौटे अभिषेक सीधे अपनी बहन की शादी की रस्मों में शामिल हुए।
शादी में स्टेज पर भांगड़ा करते नजर आए अभिषेक
अभिषेक की बहन कोमल की शादी एशिया कप की वजह से रोक दी गई थी। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद 30 अक्टूबर से शादी की रस्में फिर शुरू हुईं। इस दौरान अभिषेक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर अपने जीजा के साथ भांगड़ा कर रहे हैं। पूर्व टीम इंडिया खिलाड़ी युवराज सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। अभिषेक ऑल ब्लैक लुक में काफी स्टाइलिश दिख रहे थे।
VIDEO | Moga, Punjab: Cricketer Abhishek Sharma celebrates his sister Komal Sharma’s wedding with bhangra after Asia Cup victory.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/kcDaqzA4cu
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2025
अगली सीरीज में फैंस का बेसब्री से इंतजार
टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच टी20 मैच खेलेगी। अभिषेक शर्मा के मैदान पर उतरने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम को और मजबूत बनाया है।
एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में 7 मैचों में 314 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। उनके प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला और पुरस्कार स्वरूप एक गाड़ी भी दी गई।
पाकिस्तानी गेंदबाजों में डाली खौफ
अभिषेक ने टूर्नामेंट में खासकर पाकिस्तानी गेंदबाजों को अपने बल्ले से चुनौती दी। भले ही फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन पहले दो मैचों में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।









