एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की यह जीत पहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित की थी। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा था कि अगर औकात है तो अपनी कमाई शहीदों के परिवारों को दान करो। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सूर्या ने सच में ऐसा ही कर दिखाया। वहीं अब सौरभ ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि पूरे टूर्नामेंट से हुई कमाई को दान किया जाए।
सिर्फ़ भारत-पाकिस्तान मैचों से कुल कमाई हुई 490 cr से 630 cr
अगर पहलवान हमले के परिवारों में वो पैसा बाटा जायेगा तो हर परिवार को 19-25 cr मिलेगा
भाजपा सरकार देगी ? pic.twitter.com/0i8MKIp8rz
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 29, 2025
सौरभ भारद्वाज ने पहले क्या कहा था?
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर सूर्या, बीसीसीआई और आईसीसी की औकात है तो ब्रॉडकास्टिंग और विज्ञापनों से हुई कमाई शहीदों की विधवाओं को दान करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ कह देने से किसी को जीत डेडिकेट करना काफी नहीं होता। असली डेडिकेशन तो तभी है जब आर्थिक मदद दी जाए।
सूर्यकुमार यादव ने क्या लिखा?
सूर्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए टूर्नामेंट से हुई अपनी मैच फीस दान करने का ऐलान किया। उन्होंने कहीं भी सौरभ का नाम नहीं लिया लेकिन यह फैसला सीधे तौर पर उनके आरोपों का जवाब था। सूर्या ने लिखा कि उन्होंने अपनी कमाई सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान कर दी है। उन्होंने कहा, “आप हमेशा मेरे दिल और ख्यालों में रहेंगे। जय हिंद।”









