Asia Cup 2025 जीत पर सौरभ भारद्वाज का वार, बोले पूरी कमाई शहीद परिवारों को दान करे केंद्र सरकार

Asia Cup 2025 जीत पर सौरभ भारद्वाज का वार, बोले पूरी कमाई शहीद परिवारों को दान करे केंद्र सरकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Asia Cup 2025 जीतकर भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट की दुनिया में उसका दबदबा कायम है। लेकिन यह टूर्नामेंट विवादों से घिरा रहा और अब भी इस पर सियासत जारी है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज लगातार इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं। पहले उन्होंने सूर्यकुमार यादव को अपनी कमाई दान करने की चुनौती दी थी, जिसका सूर्या ने खुद दान करके करारा जवाब दिया। अब सौरभ ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि एशिया कप से हुई पूरी कमाई दान की जाए।सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैचों से ही 490 से 630 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अगर यह पैसा पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों में बांटा जाए तो हर परिवार को लगभग 19 से 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। सवाल यह है कि भाजपा सरकार क्या यह कदम उठाएगी?

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की यह जीत पहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित की थी। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंज कसते हुए कहा था कि अगर औकात है तो अपनी कमाई शहीदों के परिवारों को दान करो। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सूर्या ने सच में ऐसा ही कर दिखाया। वहीं अब सौरभ ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि पूरे टूर्नामेंट से हुई कमाई को दान किया जाए।

सौरभ भारद्वाज ने पहले क्या कहा था?

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर सूर्या, बीसीसीआई और आईसीसी की औकात है तो ब्रॉडकास्टिंग और विज्ञापनों से हुई कमाई शहीदों की विधवाओं को दान करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ कह देने से किसी को जीत डेडिकेट करना काफी नहीं होता। असली डेडिकेशन तो तभी है जब आर्थिक मदद दी जाए।

सूर्यकुमार यादव ने क्या लिखा?

सूर्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए टूर्नामेंट से हुई अपनी मैच फीस दान करने का ऐलान किया। उन्होंने कहीं भी सौरभ का नाम नहीं लिया लेकिन यह फैसला सीधे तौर पर उनके आरोपों का जवाब था। सूर्या ने लिखा कि उन्होंने अपनी कमाई सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान कर दी है। उन्होंने कहा, “आप हमेशा मेरे दिल और ख्यालों में रहेंगे। जय हिंद।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']