आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को स्वदेशी इंटरनेट ब्राउजर जोहो से जुड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि अब वे जोहो पर शिफ्ट हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह हमारा अपना स्वदेशी प्लेटफॉर्म है, जहां दस्तावेज़, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन बनाए जा सकते हैं। जोहो के संस्थापक श्रीधर वेंबू ने इस कदम के लिए वैष्णव का धन्यवाद किया और कहा कि इससे हमारे इंजीनियरों को प्रोत्साहन मिलेगा, जो पिछले दो दशकों से दिन-रात मेहनत करके इस उत्पाद को तैयार कर रहे हैं।

जोहो ब्राउजर एक चेन्नई स्थित वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा विकसित किया गया है। कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। इस ब्राउजर के माध्यम से गूगल और अन्य सर्चिंग ब्राउजर पर निर्भरता कम की जा सकेगी और साइबर सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को भी दूर किया जा सकेगा। साथ ही देश के यूजर्स का डाटा देश में ही सुरक्षित रखा जा सकेगा, जिससे डाटा लीक का खतरा कम होगा।
कंपनी का दावा है कि यह ब्राउजर बच्चों के अनुकूल है और इसमें पैरेंटिंग कंट्रोल का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा यह ब्राउजर घरेलू भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।









