भारतीय अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरे में टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम का स्क्वाड पहले ही घोषित कर दिया है। फैंस की निगाहें खासकर बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी उनका बल्ला शानदार प्रदर्शन कर चुका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच यूथ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे संभालेंगे। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी के अलावा आरएस अंबरीश और विहान मल्होत्रा पर भी सभी की नजरें होंगी, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी 18 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज साइमन बज करेंगे।
A solid striker, a fearless talent! ⭐💪🏻
IPL’s young gun & India’s future star, #VaibhavSooryavanshi, is ready to set the stage ablaze for India U19 in Australia! 🇮🇳🔥
AUS U19 🆚 IND U19 | 1st Youth ODI 👉🏻 SUN, SEP 21, 10 AM on Star Sports 1 & JioHotstar pic.twitter.com/DMRMDbLory
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 19, 2025
पहले यूथ वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो भारतीय फैंस इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देख सकते हैं। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा और टॉस सुबह 9:30 बजे होगा। वहीं, जियो हॉटस्टार एप पर भी फैंस लॉगिन करके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
यूथ वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड इस प्रकार हैं।
भारत: कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा के नेतृत्व में टीम में वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन और अमन चौहान शामिल हैं।
रिजर्व खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा।
ऑस्ट्रेलिया: कप्तान साइमन बज की अगुवाई में टीम में एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर शामिल हैं।
रिजर्व खिलाड़ी: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ओसबोर्न।









