WI vs NEP: अकील होसेन बने वेस्टइंडीज टी20 कप्तान, दिग्गजों को आराम और युवाओं को मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू

WI vs NEP: अकील होसेन बने वेस्टइंडीज टी20 कप्तान, दिग्गजों को आराम और युवाओं को मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

WI vs NEP: शारजाह में वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है। वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान बॉलिंग ऑलराउंडर अकील होसेन को सौंपी गई है। इस सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

दिग्गज खिलाड़ियों को आराम

इस सीरीज में नियमित कप्तान शाई होप, तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को आराम दिया गया है। नेपाल के खिलाफ यह मौका नई प्रतिभाओं के लिए खुला है। पांच खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। इनमें अकीम ऑगस्टे, नवीन बिदाईसी, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स और आमिर जंगू शामिल हैं।

WI vs NEP:  अकील होसेन बने वेस्टइंडीज टी20 कप्तान, दिग्गजों को आराम और युवाओं को मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू

सीरीज तैयारी का अवसर

क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने कहा कि यह सीरीज टीम को अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप से पहले तैयारी का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि नेपाल जैसी उभरती टीम के खिलाफ मैच अनुभव खिलाड़ियों के लिए बहुत मददगार होगा।

नेपाल से मुकाबला क्यों

बास्कोम्बे ने कहा कि यह दौरा वेस्टइंडीज क्रिकेट के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। इससे टीम लचीली, अनुकूलनशील और वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार होगी। साथ ही वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए फैंस तक पहुंचाने और ब्रांड को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।

टीम और शेड्यूल

वेस्टइंडीज की टीम में अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम ऑगस्टे, नवीन बिडाइसे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जंगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन साइमंड्स और शमर स्प्रिंगर शामिल हैं।
सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • पहला टी20: 27 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

  • दूसरा टी20: 28 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

  • तीसरा टी20: 30 सितंबर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']