टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ में हाल ही में शहबाज बदेशा का प्रैंक सबका ध्यान खींच गया। शहबाज ने घर का राशन और बाकी कंटेस्टेंट्स का पर्सनल सामान छुपाकर लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश की। लेकिन इस प्रैंक के चक्कर में शहबाज मुश्किल में फंसते-फंसते रह गए। अगर जीशान कादरी ने उनका सपोर्ट नहीं किया होता, तो शहबाज को घरवालों ने मिलकर नॉमिनेट भी किया जा सकता था।
हालांकि प्रैंक में दो लोग शामिल थे, लेकिन इल्जाम सिर्फ शहबाज पर आया। इस दौरान घर के इस हफ्ते के कैप्टन अमाल मलिक भी प्रैंक का हिस्सा थे। लेकिन अमाल ने कभी अपनी गलती स्वीकार नहीं की और शो में केवल अपनी झूठी शान बनाए रखने की कोशिश की। शहबाज ने सबकी बातें सुनीं और सजा भुगतने तक के लिए तैयार रहे, जबकि अमाल अपनी गलती छुपाने में लगे रहे।
अमाल की बुजदिली इस प्रैंक में साफ दिखी। शहबाज की जगह खुद बलि का बकरा बनने की बजाय, अमाल ने शहबाज को आगे कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें बुजदिल बता कर ट्रोल कर रहे हैं। लोग मान रहे हैं कि अगर यही प्रैंक अभिषेक बजाज करते, तो जीशान कादरी और बाकी घरवाले उनके खिलाफ खड़े हो जाते और उन्हें खुलकर फटकार मिलती।
अमाल मलिक शो में अक्सर दूसरों की पीठ पीछे बातें करते दिखाई देते हैं और सामने जाकर माफी मांग या सुलह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब उनका ये दबंगई वाला चेहरा सबके सामने उतर रहा है। शो में मुसीबत देखते ही उन्होंने शहबाज को फेंककर खुद को फेयर कैप्टन दिखाने की कोशिश की।
घर के बाकी लोग भले ही इस बहाने बहक जाएं, लेकिन दर्शक सब देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि अमाल का यह रवैया सही नहीं है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। शहबाज ने हालांकि अपनी गलती स्वीकार की और इसका सामना किया, लेकिन अमाल का डर और बुजदिली हर किसी की नजर में आ गया।









