Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट पर कसा मम्मी-पापा वाला तंज, घर में मचा हंगामा

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट पर कसा मम्मी-पापा वाला तंज, घर में मचा हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन अपने प्रीमियर से ही सुर्खियों में है। शो में पहले ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और टकराव देखने को मिल चुके हैं। कभी टास्क को लेकर तो कभी राशन को लेकर बहस छिड़ जाती है। घर का माहौल तनावपूर्ण रहता है और कंटेस्टेंट्स अपने मतभेदों को लेकर किसी भी मौका नहीं छोड़ते।

फरहाना और अमाल का ताजा विवाद

हाल ही में बिग बॉस हाउस में नया बवाल तब शुरू हुआ जब फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक आमने-सामने आए। मामला तब बढ़ा जब फरहाना जीशान और कुनिका सदानंद की बहस में बीच में आ गईं और तान्या मित्तल पर पलटवार करने का आरोप लगाया। फरहाना के इस हस्तक्षेप से अमाल मलिक भड़क गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

अमाल ने फरहाना को फटकारते हुए कहा कि उन्हें इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। लेकिन फरहाना ने पीछे हटने से इनकार कर दिया और पलटवार करते हुए अमाल को कहा कि उनके पास दिमाग की कमी है। फरहाना का यह जवाब घर में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स के लिए भी चौंकाने वाला था। घर का माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दोनों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दर्शकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कई यूजर्स ने अमाल को जमकर फटकारा। अमाल का बयान कि ‘तुम्हारे मम्मी-पापा का दिमाग ठीक होना चाहिए था’ सोशल मीडिया पर चर्चा का मुख्य विषय बन गया। लोग यह भी कह रहे हैं कि सलमान खान वीकेंड का वार में अमाल को जरूर फटकारेंगे।

सलमान खान की फटकार तय

मेकर्स ने इस झगड़े का प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान अमाल पर गुस्सा उतारते हुए उन्हें शो की बेइज्जती करने के लिए चेतावनी देते नजर आएंगे। अब यह देखना होगा कि सलमान की फटकार के बाद अमाल और फरहाना के बीच तनाव कैसे घटता है। बिग बॉस 19 हर दिन नए ट्विस्ट और विवादों के कारण दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तड़का दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']