TRAI जुलाई रिपोर्ट! मोबाइल नंबर पोर्टिंग में उछाल, जानें कितने यूजर्स ने बदला नेटवर्क

TRAI जुलाई रिपोर्ट! मोबाइल नंबर पोर्टिंग में उछाल, जानें कितने यूजर्स ने बदला नेटव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

TRAI ने जुलाई 2025 के टेलीकॉम यूजर्स का डेटा जारी कर दिया है। रिपोर्ट में दिखा कि MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) कराने वाले यूजर्स की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। जियो और एयरटेल ने लाखों नए यूजर्स जोड़कर बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत की। वहीं, वोडाफोन-आइडिया और सरकारी कंपनी BSNL को नुकसान झेलना पड़ा।

भारत में कुल मोबाइल यूजर्स

TRAI के अनुसार 31 जुलाई तक भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 116.35 करोड़ पहुंच गई है। जून में यह संख्या 116.03 करोड़ थी। इस तरह महीने-दर-महीने 0.04% की वृद्धि दर्ज की गई है। कुल वायरलेस यूजर्स (मोबाइल + 5G FWA) की संख्या 117.19 करोड़ के पार पहुंच गई है, जिसमें 0.09% की बढ़ोतरी हुई।

TRAI जुलाई रिपोर्ट! मोबाइल नंबर पोर्टिंग में उछाल, जानें कितने यूजर्स ने बदला नेटव

5G FWA यूजर्स में बढ़त

नई रिपोर्ट के अनुसार भारत में 5G FWA यूजर्स की संख्या 8.4 मिलियन (84 लाख) हो गई है। जून में ये 7.8 मिलियन (78 लाख) थे। शहरी क्षेत्रों में 5.02 मिलियन और ग्रामीण क्षेत्रों में 3.38 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं। जियो के पास 6.4 मिलियन और एयरटेल के पास 1.9 मिलियन 5G FWA यूजर्स हैं।

जियो और एयरटेल की धूम

कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो जियो ने 4.8 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े। एयरटेल ने भी 4.6 लाख नए यूजर्स बनाए। वहीं, वोडाफोन-आइडिया ने 3.5 लाख और BSNL ने 1 लाख यूजर्स खो दिए। BSNL ने हाल ही में दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में 5G FWA सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च भी किया है।

मार्केट शेयर और MNP की तेजी

रिलायंस जियो 41.04% मार्केट शेयर के साथ नंबर 1 टेलीकॉम ऑपरेटर है, इसके यूजर्स 47.75 करोड़ हैं। एयरटेल का मार्केट शेयर 33.65% और यूजर्स 39.1 करोड़ हैं। वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर 17.52% और BSNL का 7.77% रह गया है। जुलाई में MNP के जरिए 1.541 करोड़ यूजर्स ने ऑपरेटर बदलकर अपनी पसंद दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']