प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी! भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू, 100 देशों में होगी एक्सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी! भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू, 100 देशों में होगी एक्सपोर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के हंसलपुर में Suzuki Motor Plant एक खास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारत में पहली मारुति सुजुकी e-Vitara इलेक्ट्रिक कार को ग्रीन रेजिडेंट प्लांट का उत्पादन शुरू किया। भारत के लिए यह एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार न केवल अपने देश में बनेगी बल्कि दुनिया के 100 देशों में भी शामिल होगी। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जापान के राजदूत केइची ओनो भी मौजूद थे।

पहली e-Vitara का निर्यात

Maruti Suzuki की e-Vitara की पहली यूनिट को ब्रिटेन में भेजी गई। पिछले साल यूरोप में लॉन्च की गई थी और भारत में India Mobility Show 2025 में दिखाई गई थी। यह कार Toyota के साथ मिलकर 40PL EV प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। Toyota भी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV बनाएगी।

e-Vitara की विशेषताएं

e-Vitara 49kWh और 61kWh वाली दो बैटरी ऑप्शन के साथ दी जाएगी। बड़ी बैटरी के साथ स्केच-मोटर ऑल-सांचा ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया जाएगा। जिसे ऑलग्रिप-ई कहा जाता है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये से शुरू होने की सम्भावना है। भारत में इसका कॉम्पिटिशन Mahindra BE6, Hyundai Creta Electric और MG ZS EV Jasid car से होगी। इसकी खूबियां और लॉन्च की तारीख जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।

नया बैटरी संयंत्र

आपको बता दें कि, मोदी अगले हफ़्ते हंसलपुर में TDS Li-ion Battery गुजरात प्लांट का भी सिलनायस करेंगे। यह प्लांट तोशिबा, डैंसो और सुजुकी के सहयोग से बनाया जाएगा है। यहाँ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के लिए बैटरी सेल और स्टेक्स का निर्माण किया जाएगा। इससे भारत को इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में और मज़बूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

[the_ad id='305']